ETV Bharat / state

आगरा में रोडवेज बस ने दो सगी बहनों को कुचला - आगरा किला मार्ग अंबेडकर पार्क

etv bharat
रोडवेज बस
author img

By

Published : Aug 16, 2022, 4:53 PM IST

Updated : Aug 16, 2022, 8:07 PM IST

16:45 August 16

बिजली घर चौराहे पर हुआ हादसा

आगरा: जनपद के बिजली घर चौराहे पर मंगलवार को रोडवेज बस ने दो सगी बहनों को कुचल दिया. इस हादसे में एक बहन की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दूसरी बहन ने एसएन में इलाज के दौरान अपना दम तोड़ दिया. फिलहाल पुलिस ने बस चालक को गिरफ्तार कर लिया है.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मंगलवार को रोडवेज बस फिरोजाबाद से बिजली घर के बस अड्डे की आ रही थी. इसी दौरान बिजली घर स्थित आगरा किला मार्ग अंबेडकर पार्क के समीप सुबह करीब 11 बजे रोडवेज बस (UP 85 CT-1269) ने जैसे ही चौराहे पर घुमी, वैसे ही दो सगी बहन रानी (8) और काजल (2) को अपने चपेट में ले लिया. इस भीषण हादसे में रानी की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, काजल को एसएन में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. वहीं, हादसे के बाद पुलिस ने बस चालक मोहन सिंह सरदार को गिरफ्तार कर लिया है.

यह भी पढ़ें: दयालबाग मोक्षधाम पर अव्यवस्थाओं का अंबार, इंटरनेट पर फोटो वायरल

मृतक बच्चों के पिता राजकुमार का कहना है कि वह बेलदारी का काम करता है. लेकिन, जब काम नहीं मिलता है, तो वह कबाड़ बीनकर अपने परिवार का भरण पोषण करता है. उसने बताया कि वह घर से बाहर गया हुआ था और पत्नी दवा के लिए गई हुई थी. तभी यह हादसा हो गया. उसने बताया कि वह टेढ़ी बगिया के रहने वाले हैं. लेकिन इस समय यही बिजली घर के पास बने गोल घेरे पर ही जीवन यापन कर रहे हैं. इस हादसे ने परिवार को तोड़ दिया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

16:45 August 16

बिजली घर चौराहे पर हुआ हादसा

आगरा: जनपद के बिजली घर चौराहे पर मंगलवार को रोडवेज बस ने दो सगी बहनों को कुचल दिया. इस हादसे में एक बहन की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दूसरी बहन ने एसएन में इलाज के दौरान अपना दम तोड़ दिया. फिलहाल पुलिस ने बस चालक को गिरफ्तार कर लिया है.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मंगलवार को रोडवेज बस फिरोजाबाद से बिजली घर के बस अड्डे की आ रही थी. इसी दौरान बिजली घर स्थित आगरा किला मार्ग अंबेडकर पार्क के समीप सुबह करीब 11 बजे रोडवेज बस (UP 85 CT-1269) ने जैसे ही चौराहे पर घुमी, वैसे ही दो सगी बहन रानी (8) और काजल (2) को अपने चपेट में ले लिया. इस भीषण हादसे में रानी की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, काजल को एसएन में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. वहीं, हादसे के बाद पुलिस ने बस चालक मोहन सिंह सरदार को गिरफ्तार कर लिया है.

यह भी पढ़ें: दयालबाग मोक्षधाम पर अव्यवस्थाओं का अंबार, इंटरनेट पर फोटो वायरल

मृतक बच्चों के पिता राजकुमार का कहना है कि वह बेलदारी का काम करता है. लेकिन, जब काम नहीं मिलता है, तो वह कबाड़ बीनकर अपने परिवार का भरण पोषण करता है. उसने बताया कि वह घर से बाहर गया हुआ था और पत्नी दवा के लिए गई हुई थी. तभी यह हादसा हो गया. उसने बताया कि वह टेढ़ी बगिया के रहने वाले हैं. लेकिन इस समय यही बिजली घर के पास बने गोल घेरे पर ही जीवन यापन कर रहे हैं. इस हादसे ने परिवार को तोड़ दिया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Aug 16, 2022, 8:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.