आगरा: यमुना नदी पर स्थित पुल पर सिकंदरा की तरफ से आते हुए एक ट्रक ने स्विफ्ट कार को टक्कर मार दी. इसके बाद भी ट्रक लगातार चलता रहा और स्विफ्ट कार दो-तीन पलटी खाकर ट्रक के साथ घिसटने लगी. हालांकि कार में मौजूद लोगों को मामूली चोटें आईं हैं.
दरअसल, थाना एत्माद्दौला क्षेत्र में यमुना नदी पर स्थित पुल पर देर रात वाटर वर्क्स फ्लाईओवर की तरफ से आते हुए ट्रक ने स्विफ्ट कार में टक्कर मार दी. इसके बाद कार, ट्रक के अगले हिस्से में फंस गई और दो-तीन पलटी खाकर ट्रक के साथ घिसटने लगी. ट्रक चालक ने जब ब्रेक लगाया तब जाकर कहीं कार का घिसटना बंद हुआ. हालांकि पुलिस का कहना है कि कार में मौजूद लोगों को हल्की चोटें आई हैं. किसी के भी गंभीर रूप से हताहत होने की सूचना नहीं है.
बता दें कि एक दिन पहले ही आगरा-दिल्ली एक्सप्रेस वे पर लखनऊ से आ रहे एक परिवार की कार गलत दिशा से आ रहे कंटेनर टकरा गई थी. इसके बाद कार में आग लगने से उसमें मौजूद पांच लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई थी. कार के ट्रक से टकराने के बाद पुल पर आवागमन भी बंद हो गया और पुल पर लंबा जाम लग गया. इससे सैकड़ों वाहन जाम में फंस गए. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह से ट्रक और कार को क्रेन की मदद से रास्ते से हटाया, जिसके बाद यातायात पूर्ण रूप से सुचारू हो पाया.