ETV Bharat / state

आगरा मासूम हत्याकांड: आरोपियों पर होगी रासुका की कार्रवाई

यूपी के आगरा जिले में एक नौ वर्षीय मासूम की अपहरण के बाद हत्या कर दी गई. घटना में शिथिलता बरतने वाले इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया गया है. रविवार को जिलाधिकारी और एसएसपी ने पीड़ित के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें मुख्यमंत्री राहत कोष से पांच लाख रुपये की सहायता राशि का चेक प्रदान किया.

जिलाधिकारी और एसएसपी ने पीड़ित के परिजनों से मुलाकात की
जिलाधिकारी और एसएसपी ने पीड़ित के परिजनों से मुलाकात की
author img

By

Published : Sep 13, 2020, 9:56 PM IST

आगरा: जिले में दस सितंबर को हुए उपदेश हत्याकांड में मुख्यमंत्री के हस्तक्षेप के बाद रविवार को जिलाधिकारी आगरा, एसएसपी आगरा उपदेश के घर पहुंचकर परिजनों को ढांढस बंधाया. अधिकारियों ने उपदेश के परिजनों को मुख्यमंत्री राहत कोष से पांच लाख रुपये की सहायता राशि का चेक प्रदान किया. वहीं कार्रवाई में शिथिलता बरतने वाले इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया गया है. हत्यारों को पुलिस जेल भेज चुकी है.

जानकारी देते जिलाधिकारी और एसएसपी

आगरा में फिरौती के लिए 9 वर्षीय मासूम की हत्या करने वाले हत्यारों पर मुख्यमंत्री के हस्तक्षेप के बाद रासुका की कार्रवाई होगी. वहीं इंस्पेक्टर सलीम खान को सस्पेंड कर दिया गया है. जनपद आगरा की विधानसभा एत्मादपुर थाना क्षेत्र के गांव धौर्रा में 10 सितंबर को 9 वर्षीय मासूम उपदेश उर्फ भुल्ला की पड़ोस में रहने वाले वाहिद, अरमान और अयूब ने फिरौती को लेकर अपरहण करने के बाद हत्या कर दी थी. हत्या के बाद मासूम उपदेश का शव घर के समीप भूसे में दबा दिया था.

मासूम के परिजनों को पूर्व में ही पड़ोस में रहने वाले वाहिद, अयूब और अरमान पर शक था, लेकिन इंस्पेक्टर सलीम खान ने कार्रवाई के बजाय आरोपियों की मेहमान नवाजी कर बढ़ावा दे दिया था. मामला मीडिया के संज्ञान में आने पर और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश के बाद रविवार दोपहर आरोपियों पर रासुका की कार्रवाई और इंस्पेक्टर सलीम खान को सस्पेंड करने के आदेश दे दिए गए. मुख्यमंत्री के आदेश के बाद जिलाधिकारी आगरा पीएन सिंह, एसएसपी आगरा बबलू कुमार रविवार को उपदेश के घर पहुंचे और परिजनों को सांत्वना दी. वहीं मुख्यमंत्री राहत कोष से पांच लाख रुपये का चेक परिजनों को दिया है.

इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया गया है. परिवार को पांच लाख रुपये का मुख्यमंत्री राहत कोष से चेक दिया गया है. इंस्पेक्टर की विभागीय जांच कराई जा रही है, जिससे इस प्रकार की घटना की पुनरावृति न हो सके.
-बबलू कुमार, एसएसपी

आगरा: जिले में दस सितंबर को हुए उपदेश हत्याकांड में मुख्यमंत्री के हस्तक्षेप के बाद रविवार को जिलाधिकारी आगरा, एसएसपी आगरा उपदेश के घर पहुंचकर परिजनों को ढांढस बंधाया. अधिकारियों ने उपदेश के परिजनों को मुख्यमंत्री राहत कोष से पांच लाख रुपये की सहायता राशि का चेक प्रदान किया. वहीं कार्रवाई में शिथिलता बरतने वाले इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया गया है. हत्यारों को पुलिस जेल भेज चुकी है.

जानकारी देते जिलाधिकारी और एसएसपी

आगरा में फिरौती के लिए 9 वर्षीय मासूम की हत्या करने वाले हत्यारों पर मुख्यमंत्री के हस्तक्षेप के बाद रासुका की कार्रवाई होगी. वहीं इंस्पेक्टर सलीम खान को सस्पेंड कर दिया गया है. जनपद आगरा की विधानसभा एत्मादपुर थाना क्षेत्र के गांव धौर्रा में 10 सितंबर को 9 वर्षीय मासूम उपदेश उर्फ भुल्ला की पड़ोस में रहने वाले वाहिद, अरमान और अयूब ने फिरौती को लेकर अपरहण करने के बाद हत्या कर दी थी. हत्या के बाद मासूम उपदेश का शव घर के समीप भूसे में दबा दिया था.

मासूम के परिजनों को पूर्व में ही पड़ोस में रहने वाले वाहिद, अयूब और अरमान पर शक था, लेकिन इंस्पेक्टर सलीम खान ने कार्रवाई के बजाय आरोपियों की मेहमान नवाजी कर बढ़ावा दे दिया था. मामला मीडिया के संज्ञान में आने पर और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश के बाद रविवार दोपहर आरोपियों पर रासुका की कार्रवाई और इंस्पेक्टर सलीम खान को सस्पेंड करने के आदेश दे दिए गए. मुख्यमंत्री के आदेश के बाद जिलाधिकारी आगरा पीएन सिंह, एसएसपी आगरा बबलू कुमार रविवार को उपदेश के घर पहुंचे और परिजनों को सांत्वना दी. वहीं मुख्यमंत्री राहत कोष से पांच लाख रुपये का चेक परिजनों को दिया है.

इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया गया है. परिवार को पांच लाख रुपये का मुख्यमंत्री राहत कोष से चेक दिया गया है. इंस्पेक्टर की विभागीय जांच कराई जा रही है, जिससे इस प्रकार की घटना की पुनरावृति न हो सके.
-बबलू कुमार, एसएसपी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.