ETV Bharat / state

प्राण प्रतिष्ठा से पहले सोने-चांदी के राम दरबार की एमपी, राजस्थान, दिल्ली और गुजरात में बढ़ी डिमांड, जानिए खासियत - राम दरबार डिमांड

अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होनी है. इसी के साथ राम मंदिर का भी शुभारंभ हो जाएगा. राम भक्त इस आयोजन को लेकर उत्साहित नजर आ रहे हैं. हर कोई इस खास मौके को यादगार बनाना चाहता है. इसी कड़ी में सोने-चांदी (gold silver ram darbar) के राम दरबार की डिमांड बढ़ गई है.

सर्राफ ने खास तरह के सोने-चांदी का राम दरबार तैयार किया है.
सर्राफ ने खास तरह के सोने-चांदी का राम दरबार तैयार किया है.
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 14, 2024, 6:53 AM IST

सर्राफ ने खास तरह के सोने-चांदी का राम दरबार तैयार किया है.

आगरा : अयोध्या के भव्य राम मंदिर में 22 जनवरी को प्रभु श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा होगी. इसे लेकर रामभक्तों में काफी उत्साह है. जब मंदिर में रामलला विराजमान होंगे तो देश भर में लोग अपने घरों में राम दरबार सजाएंगे. प्रभु श्रीराम की पूजा और अर्चना करेंगे. हर कोई अवसर को खास बनाना चाह रहा है. ऐसे में आगरा में दो सर्राफ भाइयों ने चांदी और सोने के राम दरबार, राम मंदिर मॉडल और मूर्तियां बनाईं हैं. इनकी आगरा, मथुरा, वाराणसी, इलाहाबाद, गोरखपुर के अलावा एमपी, गुजरात, महाराष्ट्र, दिल्ली, हरियाणा, बिहार और उत्तराखंड में काफी डिमांड है. राम दरबार में भगवान को भोग की नक्काशी देखने लायक है. खास बात यह है कि राम दरबार और राम मदिर बनाने वालों में कई मुस्लिम कारीगर भी शामिल हैं.

चांदी के राम दरबार की काफी डिमांड है.
चांदी के राम दरबार की काफी डिमांड है.

1500 रुपये से 70 हजार तक के आर्टिकल : अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला अपने भव्य मंदिर में विराजेंगे. राममंदिर और प्रभु श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा को सभी यादगार बनाना चाहते हैं. इसी कड़ी में सोने-चांदी के बने राम दरबार, मंदिर के मॉडल की डिमांड काफी बढ़ गई है. 1500 रुपये से 70 हजार का आर्टिकल तैयार किया गया है. ज्वैलर रिंकू अग्रवाल ने बताया कि, जब अयोध्या में भगवान श्रीराम के मंदिर का शिलान्यास हुआ तो मन में ये भाव आया कि, कुछ ऐसे आर्टिकल तैयार किए जाएं, जो हर किसी की जेब के हिसाब से हों. इसलिए, हमने ऐसे आर्टिकल तैयार किए हैं. इनकी खूब डिमांड है. रिंकू अग्रवाल ने बताया कि, सोने और चांदी के जो आर्टिकल तैयार किए हैं. उनकी नक्काशी भी देखने और दिखाने लायक है. राम दरबार, राममंदिर का माॅडल और प्रभु श्रीराम की मूर्ति हैं. इसके साथ ही हमने सोने की अंगूठी भी तैयार की है. जिसमें राम दरबार बना हुआ है. इसमें प्रभु श्रीराम, सीता माता, लक्ष्मण और वीर हनुमान की छवि बेहद ही आकर्षक है.

जेवरात पर खास तरह की कारीगरी की जा रही है.
जेवरात पर खास तरह की कारीगरी की जा रही है.

हिंदू और मुस्लिम कारीगर कर रहे काम : ज्वैलर रिंकू अग्रवाल ने बताया कि, हमारे भगवान की मूर्ति और अन्य मूर्तियां बनाने का काम होता है. कारीगरों ने मन से काम किया है. हमारे यहां कुछ मुस्लिम कारीगर भी हैं. जिनकी कारीगरी हमारे आर्टिकल में साफ झलक रही है. मुस्लिम कारीगर ने भी मन से प्रभु श्रीराम का दरबार और राम मंदिर का माॅडल बनाया है. ये सभी होलो मूर्तियां हैं, जो हल्की हैं. मगर, देखने में अच्छी लगती हैं. हमने सोने के जिन जिन साइज में राम दरबार और मूर्ति बनाई हैं. उनमें चांदी के ऊपर सोने की परत चढ़ाई गई है. इसकी साइनिंग कभी नहीं जाएगी. यूपी के साथ इन राज्यों में खूब डिमांड है. ज्वैलर रिंकू अग्रवाल ने बताया कि राममंदिर के शिलान्यास से ही हमारे आर्टिकल की डिमांड बढ़ी है. अब श्रीराम मंदिर में भगवान श्रीराम भव्य मंदिर में विराजमान होंगे. यूपी के शहरों के साथ ही मप्र, राजस्थान, बिहार, दिल्ली, हरियाणा, गुजरात, महाराष्ट्र और उत्तराखंड से खूब डिमांड आ रही हैं. वहां के ज्वैलर्स इन्हें ले जा रहे हैं. 22 हजार रुपये में सोने का राम दरबार है. यह बेहद खूबसरूत है. इसके साथ ही हमने वापसी के लिए ऑफर भी दिया है. जो भी हमारे आर्टिकल खरीदकर ले जा रहे हैं. वे कभी भी हमें वापस कर सकते हैं. हम 15 % कम रेट पर हर आर्टिकल वापस ले लेंगे.

यह भी पढ़ें : राम भक्ति में 14 साल का बालक 4 बार गया जेल, 68 रात जेल में काटीं, फिर जलाई अखंड राम ज्योति

सर्राफ ने खास तरह के सोने-चांदी का राम दरबार तैयार किया है.

आगरा : अयोध्या के भव्य राम मंदिर में 22 जनवरी को प्रभु श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा होगी. इसे लेकर रामभक्तों में काफी उत्साह है. जब मंदिर में रामलला विराजमान होंगे तो देश भर में लोग अपने घरों में राम दरबार सजाएंगे. प्रभु श्रीराम की पूजा और अर्चना करेंगे. हर कोई अवसर को खास बनाना चाह रहा है. ऐसे में आगरा में दो सर्राफ भाइयों ने चांदी और सोने के राम दरबार, राम मंदिर मॉडल और मूर्तियां बनाईं हैं. इनकी आगरा, मथुरा, वाराणसी, इलाहाबाद, गोरखपुर के अलावा एमपी, गुजरात, महाराष्ट्र, दिल्ली, हरियाणा, बिहार और उत्तराखंड में काफी डिमांड है. राम दरबार में भगवान को भोग की नक्काशी देखने लायक है. खास बात यह है कि राम दरबार और राम मदिर बनाने वालों में कई मुस्लिम कारीगर भी शामिल हैं.

चांदी के राम दरबार की काफी डिमांड है.
चांदी के राम दरबार की काफी डिमांड है.

1500 रुपये से 70 हजार तक के आर्टिकल : अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला अपने भव्य मंदिर में विराजेंगे. राममंदिर और प्रभु श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा को सभी यादगार बनाना चाहते हैं. इसी कड़ी में सोने-चांदी के बने राम दरबार, मंदिर के मॉडल की डिमांड काफी बढ़ गई है. 1500 रुपये से 70 हजार का आर्टिकल तैयार किया गया है. ज्वैलर रिंकू अग्रवाल ने बताया कि, जब अयोध्या में भगवान श्रीराम के मंदिर का शिलान्यास हुआ तो मन में ये भाव आया कि, कुछ ऐसे आर्टिकल तैयार किए जाएं, जो हर किसी की जेब के हिसाब से हों. इसलिए, हमने ऐसे आर्टिकल तैयार किए हैं. इनकी खूब डिमांड है. रिंकू अग्रवाल ने बताया कि, सोने और चांदी के जो आर्टिकल तैयार किए हैं. उनकी नक्काशी भी देखने और दिखाने लायक है. राम दरबार, राममंदिर का माॅडल और प्रभु श्रीराम की मूर्ति हैं. इसके साथ ही हमने सोने की अंगूठी भी तैयार की है. जिसमें राम दरबार बना हुआ है. इसमें प्रभु श्रीराम, सीता माता, लक्ष्मण और वीर हनुमान की छवि बेहद ही आकर्षक है.

जेवरात पर खास तरह की कारीगरी की जा रही है.
जेवरात पर खास तरह की कारीगरी की जा रही है.

हिंदू और मुस्लिम कारीगर कर रहे काम : ज्वैलर रिंकू अग्रवाल ने बताया कि, हमारे भगवान की मूर्ति और अन्य मूर्तियां बनाने का काम होता है. कारीगरों ने मन से काम किया है. हमारे यहां कुछ मुस्लिम कारीगर भी हैं. जिनकी कारीगरी हमारे आर्टिकल में साफ झलक रही है. मुस्लिम कारीगर ने भी मन से प्रभु श्रीराम का दरबार और राम मंदिर का माॅडल बनाया है. ये सभी होलो मूर्तियां हैं, जो हल्की हैं. मगर, देखने में अच्छी लगती हैं. हमने सोने के जिन जिन साइज में राम दरबार और मूर्ति बनाई हैं. उनमें चांदी के ऊपर सोने की परत चढ़ाई गई है. इसकी साइनिंग कभी नहीं जाएगी. यूपी के साथ इन राज्यों में खूब डिमांड है. ज्वैलर रिंकू अग्रवाल ने बताया कि राममंदिर के शिलान्यास से ही हमारे आर्टिकल की डिमांड बढ़ी है. अब श्रीराम मंदिर में भगवान श्रीराम भव्य मंदिर में विराजमान होंगे. यूपी के शहरों के साथ ही मप्र, राजस्थान, बिहार, दिल्ली, हरियाणा, गुजरात, महाराष्ट्र और उत्तराखंड से खूब डिमांड आ रही हैं. वहां के ज्वैलर्स इन्हें ले जा रहे हैं. 22 हजार रुपये में सोने का राम दरबार है. यह बेहद खूबसरूत है. इसके साथ ही हमने वापसी के लिए ऑफर भी दिया है. जो भी हमारे आर्टिकल खरीदकर ले जा रहे हैं. वे कभी भी हमें वापस कर सकते हैं. हम 15 % कम रेट पर हर आर्टिकल वापस ले लेंगे.

यह भी पढ़ें : राम भक्ति में 14 साल का बालक 4 बार गया जेल, 68 रात जेल में काटीं, फिर जलाई अखंड राम ज्योति

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.