ETV Bharat / state

हीरा और पन्ना से जड़ा सात किलो का मुकुट धारणकर प्रभु श्री राम पहुंचे सीताजी से ब्याह रचाने - हीरा पन्ना से जड़ा राम का मुकुट

मथुरा से आए कलाकार प्रभु श्री राम का रूप धारण कर सीता जी को ब्याहने अपने भाइयों के साथ बुधवार को रावतपाडा से बारात लेकर निकले.

etv bharat
मथुरा से आए कलाकार प्रभु
author img

By

Published : Sep 21, 2022, 10:48 PM IST

Updated : Sep 21, 2022, 10:56 PM IST

आगरा: ताजनगरी में सिर पर भारी-भरकम बेशकीमती मुकुट धारण कर, जोधपुर से मंगाई गई पोशाक पहन, मथुरा से आए कलाकार प्रभु श्री राम का रूप धारण कर सीता जी को ब्याहने अपने भाइयों के साथ बुधवार को रावतपाडा से बारात लेकर निकले. 1978 श्रृंगार करते आ रहे मुकेश अग्रवाल ने बताया कि इस बार प्रभु श्री राम और लक्ष्मण जी ने हीरा ,पन्ना, मूंगा, माणिक से जड़ा हुआ लाखों की कीमत का मुकुट धारण किया है तो वहीं भरत, शत्रुघ्न ने चांदी का मुकुट धारण किया. यह मुकुट कई टुकड़ों में होता है, 25 लड़के पिछले 1 महीने से इस मुकुट को तैयार कर रहे थे. 15 स्वरूपों को तैयार करने में 20 लड़के 4 संयोजक लगाए गए.

हीरा और पन्ना से जड़ा सात किलो का मुकुट प्रभु श्री राम ने किया धारणकर
मीडिया प्रभारी राहुल चतुर्वेदी ने बताया कि हीरा ,पन्ना, मूंगा माणिक से जड़ा हुआ लाखों की कीमत का मुकुट प्रभु श्री राम और लक्ष्मण जी को पहनाया गया है. यह मुकुट कई टुकड़ों में होता है, जिसको तैयार करने में 25 लड़के 1 महीने से जुटे हुए थे. पूरा काम हाथों से किया गया है. यह मुकुट हैंडमेड है. राम जी के मुकुट का वजन 7 kg और लक्ष्मण जी के मुकुट का वजन 6 kg है. भरत, शत्रुघ्न का मुकुट चांदी का बना हुआ है, जिसका वजन 5 kg है. सन् 1996 से हर बार मुकुट में कुछ ना कुछ नया करते हैं और हर साल इसका वजन बढ़ता जाता है. राहुल ने बताया कि राम जी सूर्यवंशी थे इसलिए उनके मुकुट में सूर्य की आकृति दी गई है और लक्ष्मण जी शेषनाग अवतार थे तो उनके मुकुट में शेषनाग की आकृति दी गई है.

यह भी पढें- हनीट्रैप में पति और पत्नी गिरफ्तार, उधारी के पैसे मांगने पर युवक का अश्लील वीडियो बनाकर मांगी रंगदारी

वहीं, मथुरा की नीरज मंडली (Neeraj Mandali of Mathura) से शामिल हुए और प्रभु श्रीराम जी का किरदार कर रहे मोहित चतुर्वेदी अभी 12वीं कक्षा में पढ़ रहे हैं और पहली बार उन्हें प्रभु श्री राम जी का किरदार करने का मौका मिला है, तो वहीं उनके अनुज भाई लक्ष्मण अभिषेक चतुर्वेदी 11वीं कक्षा में पढ़ाई कर रहे हैं. अभिषेक दो बार लक्ष्मण जी का किरदार कर चुके हैं. 2019 में भी वह लक्ष्मण बन चुके हैं. भरत का किरदार अमन चतुर्वेदी और शत्रुघ्न का किरदार मुकुल चतुर्वेदी कर रहे हैं. दोनों पढ़ाई कर रहे हैं. मोहित और अमन पहली बार अपना अपना किरदार कर रहे हैं. मोहित और अमन बताते हैं कि प्रभु ने उन्हें मौका दिया कि वह उत्तर भारत की भव्य रामबारात का हिस्सा बन पाए.

आगरा: ताजनगरी में सिर पर भारी-भरकम बेशकीमती मुकुट धारण कर, जोधपुर से मंगाई गई पोशाक पहन, मथुरा से आए कलाकार प्रभु श्री राम का रूप धारण कर सीता जी को ब्याहने अपने भाइयों के साथ बुधवार को रावतपाडा से बारात लेकर निकले. 1978 श्रृंगार करते आ रहे मुकेश अग्रवाल ने बताया कि इस बार प्रभु श्री राम और लक्ष्मण जी ने हीरा ,पन्ना, मूंगा, माणिक से जड़ा हुआ लाखों की कीमत का मुकुट धारण किया है तो वहीं भरत, शत्रुघ्न ने चांदी का मुकुट धारण किया. यह मुकुट कई टुकड़ों में होता है, 25 लड़के पिछले 1 महीने से इस मुकुट को तैयार कर रहे थे. 15 स्वरूपों को तैयार करने में 20 लड़के 4 संयोजक लगाए गए.

हीरा और पन्ना से जड़ा सात किलो का मुकुट प्रभु श्री राम ने किया धारणकर
मीडिया प्रभारी राहुल चतुर्वेदी ने बताया कि हीरा ,पन्ना, मूंगा माणिक से जड़ा हुआ लाखों की कीमत का मुकुट प्रभु श्री राम और लक्ष्मण जी को पहनाया गया है. यह मुकुट कई टुकड़ों में होता है, जिसको तैयार करने में 25 लड़के 1 महीने से जुटे हुए थे. पूरा काम हाथों से किया गया है. यह मुकुट हैंडमेड है. राम जी के मुकुट का वजन 7 kg और लक्ष्मण जी के मुकुट का वजन 6 kg है. भरत, शत्रुघ्न का मुकुट चांदी का बना हुआ है, जिसका वजन 5 kg है. सन् 1996 से हर बार मुकुट में कुछ ना कुछ नया करते हैं और हर साल इसका वजन बढ़ता जाता है. राहुल ने बताया कि राम जी सूर्यवंशी थे इसलिए उनके मुकुट में सूर्य की आकृति दी गई है और लक्ष्मण जी शेषनाग अवतार थे तो उनके मुकुट में शेषनाग की आकृति दी गई है.

यह भी पढें- हनीट्रैप में पति और पत्नी गिरफ्तार, उधारी के पैसे मांगने पर युवक का अश्लील वीडियो बनाकर मांगी रंगदारी

वहीं, मथुरा की नीरज मंडली (Neeraj Mandali of Mathura) से शामिल हुए और प्रभु श्रीराम जी का किरदार कर रहे मोहित चतुर्वेदी अभी 12वीं कक्षा में पढ़ रहे हैं और पहली बार उन्हें प्रभु श्री राम जी का किरदार करने का मौका मिला है, तो वहीं उनके अनुज भाई लक्ष्मण अभिषेक चतुर्वेदी 11वीं कक्षा में पढ़ाई कर रहे हैं. अभिषेक दो बार लक्ष्मण जी का किरदार कर चुके हैं. 2019 में भी वह लक्ष्मण बन चुके हैं. भरत का किरदार अमन चतुर्वेदी और शत्रुघ्न का किरदार मुकुल चतुर्वेदी कर रहे हैं. दोनों पढ़ाई कर रहे हैं. मोहित और अमन पहली बार अपना अपना किरदार कर रहे हैं. मोहित और अमन बताते हैं कि प्रभु ने उन्हें मौका दिया कि वह उत्तर भारत की भव्य रामबारात का हिस्सा बन पाए.

Last Updated : Sep 21, 2022, 10:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.