ETV Bharat / state

आगरा में राजस्थानी थाली...स्वाद ऐसा की पेट भरेगा, मन नहीं - राजस्थानी फूड फेस्टिवल

उत्तर प्रदेश के आगरा में राजस्थानी फूड फेस्टिवल शुरू हो गया है. यह फेस्टिवल 29 सिंतबर तक चलेगा. इस फेस्टिवल में राजस्थानी शैफ बुलाए जाते है और एक से एक स्वादिष्ट व्यंजन तैयार करते हैं.

राजस्थानी फूड फेस्टिवल हुआ शुरू
author img

By

Published : Sep 13, 2019, 10:38 AM IST

Updated : Sep 13, 2019, 5:16 PM IST

आगरा: ताजनगरी में राजस्थानी थाली. खाने का वही तीखापन और लाजवाब जायका. आपका पेट भरेगा, लेकिन मन नहीं. आगरा के स्वाद के शौकीनों के लिए होटल क्लार्क शिराज में राजस्थानी फूड फेस्टिवल शुरू हुआ है.आगरा में 29 सितंबर तक राजस्थानी फूड फेस्टिवल चलेगा, जिसमें लोग राजस्थानी व्यंजनों का स्वाद चख सकते हैं. इसमें राजस्थानी शेफ बुलाए गए हैं. यह शेफ राजस्थान से सेंगरी और ऐसे आइटम भी साथ लेकर आए हैं, जो यहां नहीं मिलते हैं. यहां ठेठ राजस्थानी स्टाइल में राजस्थानी थाली के आइटम्स तैयार किए जाते हैं. राजस्थानी थाली में 19 आइटम हैं, जो शुद्ध शाकाहारी हैं.

29 सितंबर तक राजस्थानी फूड फेस्टिवल चलेगा.
इसे भी पढ़ें :- बर्लिन में लिट्टी-चोखा, विदेशियों ने जमकर लिया स्वादराजस्थानी थाली में है कुछ खासइस थाली में आपको आलू मंगोडी की सब्जी, दाल, चावल, करी-सांगरी की सब्जी, बेसन गट्टा, बाटी, बाफला बाटी, चूरमा, छाछ, कढ़ी, कचरी का अचार सहित 19 आइटम खाने के लिए मिलेंगे. जो राजस्थानी शेफ ने ठेठ राजस्थानी स्टाइल में बनाए हैं.

सांगरी, गूदे और केर सभी राजस्थान में ही होते हैं उनको हम लेकर के आए हैं. फिर उसी राजस्थानी विधि से इनकी सब्जी तैयार की गई है.
-शिव कुमार, शेफ

यह राजस्थानी फूड फेस्टिवल है. हम जब भी कोई फूड फेस्टिवल करते हैं तो हम बोथ गेस्ट को मानकर चलते हैं. नॉनवेज और वेज. लेकिन राजस्थानी फूड फेस्टिवल में वेज गेस्ट को ध्यान में रखकर शुरू किया है. राजस्थान से स्पेशल शेफ बुलाए हैं, शुद्ध शाकाहारी थाली बनाते हैं, यह थाली देसी घी से बनी है.
-अतुल नोटियाल, शेफ

आगरा की जनता को राजस्थानी फूड से जोड़ना है और फूड ऐसा जो शुद्ध शाकाहारी है. राजस्थानी शेफ ने इसे तैयार किया है. हमें पूरा विश्वास है कि यह आगरा के स्वाद के शौकीनों को बहुत पसंद आएगा.
-अनिल शर्मा, सेल्स ऑफिसर

आगरा: ताजनगरी में राजस्थानी थाली. खाने का वही तीखापन और लाजवाब जायका. आपका पेट भरेगा, लेकिन मन नहीं. आगरा के स्वाद के शौकीनों के लिए होटल क्लार्क शिराज में राजस्थानी फूड फेस्टिवल शुरू हुआ है.आगरा में 29 सितंबर तक राजस्थानी फूड फेस्टिवल चलेगा, जिसमें लोग राजस्थानी व्यंजनों का स्वाद चख सकते हैं. इसमें राजस्थानी शेफ बुलाए गए हैं. यह शेफ राजस्थान से सेंगरी और ऐसे आइटम भी साथ लेकर आए हैं, जो यहां नहीं मिलते हैं. यहां ठेठ राजस्थानी स्टाइल में राजस्थानी थाली के आइटम्स तैयार किए जाते हैं. राजस्थानी थाली में 19 आइटम हैं, जो शुद्ध शाकाहारी हैं.

29 सितंबर तक राजस्थानी फूड फेस्टिवल चलेगा.
इसे भी पढ़ें :- बर्लिन में लिट्टी-चोखा, विदेशियों ने जमकर लिया स्वादराजस्थानी थाली में है कुछ खासइस थाली में आपको आलू मंगोडी की सब्जी, दाल, चावल, करी-सांगरी की सब्जी, बेसन गट्टा, बाटी, बाफला बाटी, चूरमा, छाछ, कढ़ी, कचरी का अचार सहित 19 आइटम खाने के लिए मिलेंगे. जो राजस्थानी शेफ ने ठेठ राजस्थानी स्टाइल में बनाए हैं.

सांगरी, गूदे और केर सभी राजस्थान में ही होते हैं उनको हम लेकर के आए हैं. फिर उसी राजस्थानी विधि से इनकी सब्जी तैयार की गई है.
-शिव कुमार, शेफ

यह राजस्थानी फूड फेस्टिवल है. हम जब भी कोई फूड फेस्टिवल करते हैं तो हम बोथ गेस्ट को मानकर चलते हैं. नॉनवेज और वेज. लेकिन राजस्थानी फूड फेस्टिवल में वेज गेस्ट को ध्यान में रखकर शुरू किया है. राजस्थान से स्पेशल शेफ बुलाए हैं, शुद्ध शाकाहारी थाली बनाते हैं, यह थाली देसी घी से बनी है.
-अतुल नोटियाल, शेफ

आगरा की जनता को राजस्थानी फूड से जोड़ना है और फूड ऐसा जो शुद्ध शाकाहारी है. राजस्थानी शेफ ने इसे तैयार किया है. हमें पूरा विश्वास है कि यह आगरा के स्वाद के शौकीनों को बहुत पसंद आएगा.
-अनिल शर्मा, सेल्स ऑफिसर

Intro:आगरा.
ताजनगरी में राजस्थानी थाली. खाने का वही तीखापन और लाजवाब जायका. आपका पेट भरेगा, लेकिन मन नहीं. आगरा के स्वाद के शौकीनों के लिए होटल क्लार्क शिराज में राजस्थानी फूड फेस्टिवल शुरू हुआ है. जिसमें राजस्थानी शैफ बुलाए गए हैं. यह सेफ राजस्थान से सेंगरी और ऐसे आइटम भी साथ लेकर आए हैं, जो यहां नहीं मिलते हैं. फिर ठेठ राजस्थानी स्टाइल में राजस्थानी थाली के आइटम्स तैयार किए जाते हैं. राजस्थानी थाली में 19 आइटम है, जो शुद्ध शाकाहारी हैं.


Body:राजस्थानी थाली
इस थाली में आपको आलू मंगोडी की सब्जी, दाल, चावल, करी-सांगरी की सब्जी, बेसन गट्टा, बाटी, बाफला बाटी, चूरमा, छाछ, कढ़ी, कचरी का अचार सहित 19 आइटम खाने के लिए मिलेंगे. जो राजस्थानी शैफ ने ठेठ राजस्थानी स्टाइल में बनाए हैं.

शैफ शिव कुमार ने बताया कि, सांगरी, गूदे और केर सभी राजस्थान में ही होते हैं. उनको हम लेकर के आए हैं. फिर उसी राजस्थानी विधि से इनकी सब्जी तैयार की गई है.

शैफ अतुल नोटियाल ने बताया कि, यह राजस्थानी फूड फेस्टिवल है. हम जब भी कोई फूड फेस्टिवल करते हैं तो हम बोथ गेस्ट को मानकर चलते हैं, नॉनवेज और वेज. लेकिन राजस्थानी फूड फेस्टिवल में वेज गेस्ट को ध्यान में रखकर शुरू किया है. राजस्थान से स्पेशल शैफ बुलाए हैं, शुद्ध शाकाहारी थाली बनाते हैं, यह थाली देसी घी से बनी है.

सेल्स आफीसर अनिल शर्मा ने बताया कि, आगरा की जनता को राजस्थानी फूड से जोड़ना है और फूड ऐसा जो शुद्ध शाकाहारी है. राजस्थानी शैफ ने इसे तैयार किया है. हमें पूरा विश्वास है कि यह आगरा के स्वाद के शौकीनों को बहुत पसंद आएगा.





Conclusion:आगरा में 29 सितंबर 2019 तक राजस्थानी फूड फेस्टिवल चलेगा. जिसमें लोग राजस्थानी व्यंजनों का स्वाद चख सकते हैं.

......
पहली बाइट शिवकुमार, राजस्थानी शैफ की।
दूसरी बाइट अतुल नोटियाल, शैफ की।
तीसरी बाइट अनिल शर्मा, सेल्स आफीसर की।

....।।।
श्यामवीर सिंह
आगरा
8387893357
Last Updated : Sep 13, 2019, 5:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.