आगरा: देश भर में जून से ट्रेनों के संचालन को रेल मंत्रालय और केंद्र सरकार ने हरी झंडी दे दी है. इन ट्रेनों में सफर करने के लिए पहले ऑनलाइन रिजर्वेशन की व्यवस्था की थी. बाद में इसमें बदलाव करके अब यात्री ऑनलाइन के साथ ही टिकट विंडो से भी टिकट का रिजर्वेशन करा सकते हैं. शुक्रवार को जिले में पांच स्टेशन पर रिजर्वेशन काउंटर खोल दिए गए, जहां से लोगों ने टिकट के रिजर्वेशन कराए. पांचों स्टेशनों पर सोशल डिस्टेंस और सैनिटाइजेशन का पूरा ध्यान रखा जा रहा है. वहीं लोगों के चेहरे पर कंफर्म टिकट मिलने की खुशी भी चेहरे पर साफ झलक रही थी. लोग खुश थे कि वे अपने गांव जा सकेंगे.
इसे भी पढ़ें:-लखनऊ: परिवहन निगम की बसों ने लाखों श्रमिकों को पहुंचाया घर
आगरा में 5 स्टेशन पर रिजर्वेशन काउंटर खोले गए हैं. आगरा कैंट स्टेशन पर दो और फोर्ट स्टेशन, ईदगाह स्टेशन, राजा मंडी स्टेशन और अछनेरा स्टेशन पर एक-एक काउंटर खोला गया है. ट्रेन में यात्रा करने के लिए पहले टिकट रिजर्व करानी होगी, तभी ट्रेन में सीट मिलेगी. बाकी पब्लिक ट्रेन अभी बन्द रहेंगी. स्टेशन पर खोले गए काउंटर पर सोशल डिस्टेंसिंग का भी ख्याल रखा जा रहा है
एसके श्रीवास्तव, पीआरओ, एनसीआर रेलवे, आगरा मंडल