आगरा: योगी सरकार में पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद एक दिवसीय दौरे पर शुक्रवार दोपहर आगरा पहुंचे. उन्होंने सर्किट हाउस में पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद ने अधिकारियों को निर्देश दिए. निर्धारित समय सीमा में सीएम योगी का गड्ढा मुक्त अभियान पूरा करना है. इसमें कोई भी कमी नहीं रहनी चाहिए. जिले की सड़कें गड्ढा मुक्त हर हालत में तय समय सीमा पर पूरी करनी है. स्वामी प्रसाद मौर्य पर निशाना साधते मंत्री जितिन प्रसाद ने कहा कि जिसे उनकी विधानसभा की जनता ने ही नकार दिया. वो मैनपुरी में क्या कर रहे हैं. यह भी सोचने वाली बात है.
समीक्षा बैठक में विधायक और जनप्रतिनिधियों की शिकायत पर पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद ने अधिकारियों की खिंचाई भी की और हिदायत दी कि यदि सड़कों के मामले में कोई भी घपला सामने आया तो सख्त कार्रवाई की जाएगी. इस अवसर पर पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद ने कहा कि, मैनपुरी के उपचुनाव में सपा का किला और भाजपा का कमल खिलेगा.
उत्तर प्रदेश सरकार में पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद शुक्रवार दोपहर करीब 2 बजे आगरा पहुंचे. जहां पर सर्किट हाउस में भाजपा के विधायक और पदाधिकारियों ने उनका जोशीला स्वागत किया. इसके बाद उन्होंने पीडब्ल्यूडी अधिकारी के समीक्षा बैठक की. जिसमें जिले की सड़कों की रिपोर्ट देखी. फिर विधनसभा के आधार पर विधायक और भाजपा नेताओं के बात सुनी और अधिकारियों की लापरवाही पर खूब खिंचाई की. कहा कि, जनप्रतिनिधियों की सिफारिश नजरंदाज न करें.
मीडिया से रूबरू होने पर पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद ने कहा कि, इस साल अक्टूबर तक चली बारिश से सड़कें ज्यादा खराब हुई हैं. उन्हें ठीक किया जा रहा है. सीएम योगी भी इसको लेकर बेहद गंभीर हैं. सीएम योगी ने प्रदेश में गड्ढा मुक्त अभियान शुरू किया है जिससे सड़कें दुरस्त हो रहा हैं. पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद ने मैनपुरी उपचुनाव को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि, मैनपुरी में भाजपा का कमल खिलेगा. इसके साथ ही जब उनसे सपा नेता पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य को लेकर सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि, स्वामी प्रसाद मौर्या ने पीएम मोदी को लेकर कि क्या बोला है. यह मुझे नहीं पता है, लेकिन मैं इतना कहना चाहूंगा. उन्हें तो अपनी विधानसभा के मतदाता भी नकार चुके हैं. ऐसे में वह मैनपुरी में क्या कर रहे हैं. यह उन्हें सोचना चाहिए.
यह भी पढ़ें: मंत्री जितिन प्रसाद बोले- बुलंदशहर की सड़कों को कराया जाएगा गड्ढा मुक्त