ETV Bharat / state

विकास की बाट जोह रहा आगरा का मोहनपुरा वार्ड, जनता ने किया पार्षद का घेराव - आगरा का मोहनपुरा वार्ड

यूपी के आगरा नगर निगम के वार्ड 23 मोहनपुरा में विकास नहीं होने से परेशान लोगों ने पार्षद का घेराव किया. जनता ने पार्षद पर विकास के नाम पर रुपये लेने का आरोप भी लगाया.

मोहनपुरा वार्ड में नहीं हुआ विकास
मोहनपुरा वार्ड में नहीं हुआ विकास
author img

By

Published : Feb 6, 2021, 1:00 PM IST

आगरा: नगर निगम के पार्षदों का 3 साल का कार्यकाल पूरा हो चुका है, लेकिन इसके बावजूद भी उनके क्षेत्रों में विकास कार्य अधूरा पड़ा है. इसको लेकर क्षेत्रीय जनता में पार्षद के प्रति गहरा आक्रोश बढ़ता जा रहा है. नगर निगम के वार्ड नं. 23 मोहनपुरा में वर्षों पूर्व सीवर लाइन बिछाने के नाम पर गलियों को नगर निगम ने खोद दिया था. तब से लेकर अभी तक उनका निर्माण नहीं कराया गया है. इस दौरान खबार रोड़ पर गिरकर कई बुजुर्ग चोटिल भी हो गए हैं और कई तो गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.

मोहनपुरा वार्ड में नहीं हुआ विकास

लोग हो रहे चोटिल
65 वर्षीय सुशीला ने बताया कि जबसे सीवर लाईन पड़ी है तब से गली खुदी पड़ी है. आने-जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. इससे वह कई बार गिर भी चुकी हैं. मोहनपुरा क्षेत्र के तुलसी गली के रहने वाले गंगादास ने पार्षद पर विकास के नाम पर पैसा ऐंठने का आरोप लगाया. उन्होंने बताया कि उनके द्वारा विकास न होने को लेकर आरटीआई तक डाली, लेकिन विकास ढाक के तीन पात ही साबित रहा. ईदगाह क्षेत्र के मोहनपुरा निवासी मनोरमा तोमर ने बताया कि 1 साल बीत जाने के बावजूद भी सीवर की समस्या और गली के निर्माण से निजात नहीं मिल सकी है. उनका कहना है कि क्षेत्र में पानी की सबसे गंभीर समस्या है. क्षेत्र के लोगों को दूरदराज से पानी लेकर आना पड़ता है.

गंदा पड़ा नाला.
गंदा पड़ा नाला.

जनता ने किया पार्षद का घेराव
जनता ने विकास कार्य न होने को लेकर के पार्षद का घेराव कर लिया. जनता ने पार्षद को विकास नहीं कराने पर काफी खरी-खोटी भी सुनाई. जब वार्ड 23 के पार्षद से बात की तो उन्होंने बताया कि लॉकडाउन लगने के बाद नगर निगम से अवस्थापना निधि नहीं मिल सकी है. जिसकी वजह से क्षेत्र में विकास नहीं हो पा रहा है.

टूटी सड़कें.
टूटी सड़कें.
सड़कों पर गड्ढे.
सड़कों पर गड्ढे.

आगरा: नगर निगम के पार्षदों का 3 साल का कार्यकाल पूरा हो चुका है, लेकिन इसके बावजूद भी उनके क्षेत्रों में विकास कार्य अधूरा पड़ा है. इसको लेकर क्षेत्रीय जनता में पार्षद के प्रति गहरा आक्रोश बढ़ता जा रहा है. नगर निगम के वार्ड नं. 23 मोहनपुरा में वर्षों पूर्व सीवर लाइन बिछाने के नाम पर गलियों को नगर निगम ने खोद दिया था. तब से लेकर अभी तक उनका निर्माण नहीं कराया गया है. इस दौरान खबार रोड़ पर गिरकर कई बुजुर्ग चोटिल भी हो गए हैं और कई तो गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.

मोहनपुरा वार्ड में नहीं हुआ विकास

लोग हो रहे चोटिल
65 वर्षीय सुशीला ने बताया कि जबसे सीवर लाईन पड़ी है तब से गली खुदी पड़ी है. आने-जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. इससे वह कई बार गिर भी चुकी हैं. मोहनपुरा क्षेत्र के तुलसी गली के रहने वाले गंगादास ने पार्षद पर विकास के नाम पर पैसा ऐंठने का आरोप लगाया. उन्होंने बताया कि उनके द्वारा विकास न होने को लेकर आरटीआई तक डाली, लेकिन विकास ढाक के तीन पात ही साबित रहा. ईदगाह क्षेत्र के मोहनपुरा निवासी मनोरमा तोमर ने बताया कि 1 साल बीत जाने के बावजूद भी सीवर की समस्या और गली के निर्माण से निजात नहीं मिल सकी है. उनका कहना है कि क्षेत्र में पानी की सबसे गंभीर समस्या है. क्षेत्र के लोगों को दूरदराज से पानी लेकर आना पड़ता है.

गंदा पड़ा नाला.
गंदा पड़ा नाला.

जनता ने किया पार्षद का घेराव
जनता ने विकास कार्य न होने को लेकर के पार्षद का घेराव कर लिया. जनता ने पार्षद को विकास नहीं कराने पर काफी खरी-खोटी भी सुनाई. जब वार्ड 23 के पार्षद से बात की तो उन्होंने बताया कि लॉकडाउन लगने के बाद नगर निगम से अवस्थापना निधि नहीं मिल सकी है. जिसकी वजह से क्षेत्र में विकास नहीं हो पा रहा है.

टूटी सड़कें.
टूटी सड़कें.
सड़कों पर गड्ढे.
सड़कों पर गड्ढे.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.