ETV Bharat / state

Property Attached In Agra: नकली मावा बनाने वाले गैंगस्टर की 3 करोड़ की संपत्ति कुर्क

author img

By

Published : Mar 2, 2023, 6:36 PM IST

आगरा पुलिस ने नकली मावा बेचने वाले माफिया की 3 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति कुर्क की है. इसी के साथ पुलिस ने सभी गैंगस्टर आरोपियों की लिस्ट बना ली है. सभी के खिलाफ कुर्की की कार्रवाई की जाएगी.

नकली मावा बनाने वाले गैंगस्टर की 3 करोड़ की संपत्ति कुर्क
नकली मावा बनाने वाले गैंगस्टर की 3 करोड़ की संपत्ति कुर्क

आगरा: जनपद में पुलिस गुरुवार को नकली मावा बेचने वाले गैंगस्टर पप्पू कुशवाह की 3 करोड़ 30 लाख की संपत्ति को कुर्क किया है. जिले में कमिश्नरेट प्रणाली लागू होने के बाद आगरा पुलिस की गैंगस्टर्स पर यह पहली कार्रवाई है.

डीसीपी सिटी विकास कुमार ने बताया कि गैंगस्टर मुकदमे का आरोपी पप्पू कुशवाह गिरोह बनाकर नकली मावा(छेना) बेचने का अवैध कार्य करता था. उसने अवैध कारोबार से 3 करोड़ करीब की चल-अचल संपत्ति अर्जित की थी. पुलिस ने धारा 14(1) के अंतर्गत गुरुवार को आरोपी पप्पू कुशवाह की 5 अचल संपत्ति, 3 तीन बैंक खाते और 5 वाहन को कुर्क कर दिया हैं. ढोल के साथ मुनादी कर लोगों को पप्पू द्वारा कारित अवैध कारोबार के बारे में बताकर पुलिस ने संपत्ति कुर्की की कार्रवाई की. पुलिस ने 3 करोड़ 30 लाख 28 हजार 318 रुपये कुल संपत्ति कुर्क की है. गैंगस्टर्स आरोपियों के खिलाफ कुर्की अभियान लगातार जारी रहेगा.

डीसीपी सिटी विकास कुमार ने बताया कि जिले में कमिश्नरेट प्रणाली लागू होने के बाद पहली बार गैंगस्टर्स के खिलाफ कुर्की की कार्रवाई की गई है. आगरा पुलिस ने अपराधियों की कुंडली तैयार कर ली है. सटोरियो, माफिया और काले तेल का अवैध कारोबार करने वाले अपराधी पुलिस की राडार पर हैं. ऐसे बड़े अपराधियों की पुलिस ने एक लिस्ट भी बनाई हैं. उच्च अधिकारियों के आदेश के बाद सभी पर कुर्की की कार्रवाई अमल में लाई जायेगी.

आरोपी की कई डेयरी पर थी सेटिंग: डीसीपी सिटी ने आगे बताया कि गैंगस्टर मुकदमे के आरोपी पप्पू कुशवाह ने नकली मावा(छेना) की खरीद-फरोख्त के लिए गिरोह बना रखा था. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर पप्पू कुशवाह के थाना छत्ता अंतर्गत गोदाम पर छापा मारा था. जहां से कई किलो मावा (छेना) खाद्य विभाग ने पुलिस के साथ जब्त किया था. शातिर पप्पू कुशवाह कई सालों से नकली मावा बनाकर बेचने के काम में संलिप्त था. उसकी आगरा की कई डेयरी पर सेटिंग थी. सहालग (शादी के सीजन) में भी डेयरी के माध्यम से नकली मावा(छेना) खपाता था.

आगरा: जनपद में पुलिस गुरुवार को नकली मावा बेचने वाले गैंगस्टर पप्पू कुशवाह की 3 करोड़ 30 लाख की संपत्ति को कुर्क किया है. जिले में कमिश्नरेट प्रणाली लागू होने के बाद आगरा पुलिस की गैंगस्टर्स पर यह पहली कार्रवाई है.

डीसीपी सिटी विकास कुमार ने बताया कि गैंगस्टर मुकदमे का आरोपी पप्पू कुशवाह गिरोह बनाकर नकली मावा(छेना) बेचने का अवैध कार्य करता था. उसने अवैध कारोबार से 3 करोड़ करीब की चल-अचल संपत्ति अर्जित की थी. पुलिस ने धारा 14(1) के अंतर्गत गुरुवार को आरोपी पप्पू कुशवाह की 5 अचल संपत्ति, 3 तीन बैंक खाते और 5 वाहन को कुर्क कर दिया हैं. ढोल के साथ मुनादी कर लोगों को पप्पू द्वारा कारित अवैध कारोबार के बारे में बताकर पुलिस ने संपत्ति कुर्की की कार्रवाई की. पुलिस ने 3 करोड़ 30 लाख 28 हजार 318 रुपये कुल संपत्ति कुर्क की है. गैंगस्टर्स आरोपियों के खिलाफ कुर्की अभियान लगातार जारी रहेगा.

डीसीपी सिटी विकास कुमार ने बताया कि जिले में कमिश्नरेट प्रणाली लागू होने के बाद पहली बार गैंगस्टर्स के खिलाफ कुर्की की कार्रवाई की गई है. आगरा पुलिस ने अपराधियों की कुंडली तैयार कर ली है. सटोरियो, माफिया और काले तेल का अवैध कारोबार करने वाले अपराधी पुलिस की राडार पर हैं. ऐसे बड़े अपराधियों की पुलिस ने एक लिस्ट भी बनाई हैं. उच्च अधिकारियों के आदेश के बाद सभी पर कुर्की की कार्रवाई अमल में लाई जायेगी.

आरोपी की कई डेयरी पर थी सेटिंग: डीसीपी सिटी ने आगे बताया कि गैंगस्टर मुकदमे के आरोपी पप्पू कुशवाह ने नकली मावा(छेना) की खरीद-फरोख्त के लिए गिरोह बना रखा था. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर पप्पू कुशवाह के थाना छत्ता अंतर्गत गोदाम पर छापा मारा था. जहां से कई किलो मावा (छेना) खाद्य विभाग ने पुलिस के साथ जब्त किया था. शातिर पप्पू कुशवाह कई सालों से नकली मावा बनाकर बेचने के काम में संलिप्त था. उसकी आगरा की कई डेयरी पर सेटिंग थी. सहालग (शादी के सीजन) में भी डेयरी के माध्यम से नकली मावा(छेना) खपाता था.

यह भी पढे़ं:Property Attached In Unnao: भू-माफिया कन्हैया अवस्थी की 10 करोड़ की सम्पत्ति कुर्क

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.