आगरा: नवरात्रि की पूर्व संध्या पर एत्मादपुर नगर में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की बारात का आयोजन किया गया. इस दौरान विनायक भवन बनी अयोध्या नगरी से प्रभु श्री राम की राम बारात का शुभारंभ स्थानीय विधायक रामप्रताप सिंह चौहान ने किया. साथ ही पूरे नगर के नगरवासी भगवान श्रीराम की बारात के साक्षी बने. बारात में नगरवासियों ने जय श्रीराम के जयकारों के साथ नगरवासी बाराती के रूप में पूरी राम बारात यात्रा के दौरान नाचती गाती नजर आई.
भगवान की आरती कर धन्य हुए नगरवासी
नगर के विनायक मैरिज होम से शुरू होकर राम बारात मुख्य बाजार होती हुई बरहन रोड स्थित ममता गर्ल्स इंटर कॉलेज में बनी जनकपुरी पहुंची. जहां जनकपुर वासियों ने भगवान श्रीराम की बारात पर पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया. इसके अलावा राम बारात का नगर में अलग-अलग समाज के लोगों ने जगह-जगह पर फूल माला और आरती उतारकर पूजन किया. राम बारात में लगभग 20 झांकियां शामिल की गईं थी. जिनमें भगवान श्री राम और उनके भाई लक्ष्मण भरत शत्रुघ्न के स्वरूपों की झांकियों में नगर वासियों का मन मोह लिया.