आगरा: थाना समाधान दिवस पर शनिवार दोपहर को आईजी और मंडलायुक्त थाना शमसाबाद पहुंचे. यहां पहुंचकर अधिकारियों ने थाना समाधान दिवस पर फरियादियों की समस्याओं को सुना और संबंधित अधिकारियों को तत्काल समाधान करने के निर्देश दिए. साथ ही थाना परिसर के नवनिर्माण कार्य को देखा और मालखाने का निरीक्षण भी किया.
थाना शमसाबाद में समाधान दिवस के अवसर में आईजी ए सतीश गणेश और मंडलायुक्त अनिल कुमार शनिवार दोपहर पहुंचे. अधिकारियों ने समाधान दिवस पर शिकायत लेकर आए दो फरियादियों की शिकायत का निस्तारण करने का निर्देश दिया. दोनों ही शिकायतों का मौके पर निस्तारण कराया गया. इसके बाद अधिकारियों ने अपराध रजिस्टर को चेक किया.
थानाध्यक्ष शमसाबाद अरविंद सिंह निर्वाल को निर्देश दिए गए कि जिस घटना में लूट की बाइक बरामद हुई है, उसमें सूचना के बाद भी मालिकों ने उन गाड़ियों को अभी रिलीज नहीं कराया है. उनको एक बार फिर से अवगत कराए और न्याय प्रक्रिया से गाड़ी रिलीज कराएं.
ये भी पढें- आगरा: रेस्टोरेंट में लाखों की चोरी, पुलिस ने चोर पकड़ने के बजाए गार्ड रखने की दी सलाह
इसके बाद मालखाना और थाना परिसर की साफ-सफाई देखी, जिसे देख अधिकारी संतुष्ट नजर आए. वहीं अधिकारियों ने नवनिर्माण कार्य को भी देखा. इस दौरान सीओ फतेहाबाद प्रभात कुमार भी उपस्थित रहे.