आगरा: जिले में थाना एत्माद्दौला के कालिंदी विहार के एक निजी हॉस्पिटल के डायरेक्टर और कर्मचारियों पर इलाहाबाद में तैनात एक सिपाही ने अपने साथ मारपीट और बंधक बनाने का आरोप लगाया है. सिपाही ने आरोपियों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है.
दरअसल, फिरोजाबाद के शिव शंकर बघेल इलाहाबाद में पुलिस में तैनात हैं. वे अपने पिता लाल सिंह बघेल का आगरा में डायबिटीज का इलाज कराने लाए थे. शिव शंकर ने अपने पिता को कालिंदी विहार 80 फूटा पर स्थित शाह हॉस्पिटल में भर्ती कराया था. मंगलवार शाम शिव शंकर के परिजनों ने 112 नंबर पर कॉल करके सूचना दी कि उनके बेटे को पिता का इलाज कराने के दौरान शाह हॉस्पिटल के डायरेक्टर और स्टाफ में मौजूद सात आठ व्यक्तियों ने बंधक बना लिया है. उनके साथ मारपीट भी कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि सूचना मिलते ही तुरंत पीआरवी मौके पर पहुंची. पीआरवी पुलिस ने मौके से शिव शंकर को बदहवास हालत में मुक्त करा लिया और थाने ले गए.
सिपाही ने दी तहरीर
थाने में सिपाही ने हॉस्पिटल संचालक और उसके स्टाफ के खिलाफ बंधक बनाकर मारपीट और धमकाने जैसे आरोपों की तहरीर दी. शिव शंकर ने हॉस्पिटल संचालक के खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई करने की मांग की. पुलिस ने बताया कि सिपाही से तहरीर ले ली गई थी, लेकिन सिपाही पक्ष और हॉस्पिटल पक्ष में समझौता हो जाने की वजह से मुकदमा नहीं लिखा गया है.