ETV Bharat / state

आगरा: सजायाफ्ता कैदी निकला कोरोना पॉजिटिव, हड़कंप - जेल में किया गया क्वॉरेंटाइन

उत्तर प्रदेश के आगरा सेंट्रल जेल में कैदी में कोरोना की पुष्टि होने के बाद जेल प्रशासन काफी सतर्क है. जेल प्रशासन ने कैदी के संपर्क में आए अन्य कैदियों को क्वारंटाइन कर दिया है.

agra central jail.
आगरा केंद्रीय जेल.
author img

By

Published : May 7, 2020, 9:24 PM IST

आगराः बुधवार को जिले की सेंट्रल जेल में एक सजायाफ्ता कैदी में कोरोना की पुष्टि हुई थी, जिसके बाद ताजनगरी जेल प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. जेल प्रशासन ने कैदी के संपर्क में आए दूसरे कैदियों और कर्मचारियों को चिन्हित कर क्वारंटाइन कर दिया है. जेल प्रशासन ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी और एसएन मेडिकल कॉलेज के माइक्रोबायोलॉजी की विभागाध्यक्ष को कैदी की कोरोना जांच फिर से कराने को कहा है.

agra central jail.
आगरा केंद्रीय जेल.

14 कैदी किए गए क्वारंटाइन
सेंट्रल जेल के वरिष्ठ जेल अधीक्षक वीके सिंह ने बताया कि झांसी निवासी 60 वर्षीय वीरेंद्र कुमार को उम्रकैद की सजा हुई है. दिसंबर 2019 में कैदी को झांसी से आगरा सेंट्रल जेल में शिफ्ट किया गया था. 3 मई 2020 को कैदी वीरेंद्र कुमार का ब्लड प्रेशर बढ़ने और ब्रेन स्ट्रोक के चलते उसे सरोजिनी नायडू मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां उसके सैंपल को कोरोना की जांच के लिए भेजा गया. बुधवार को आई रिपोर्ट में कैदी में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई. इसके बाद कैदी के संपर्क में आए 14 कैदियों को जेल में ही क्वारंटाइन कर दिया गया.

जेल परिसर का सैनिटाइजेशन
वरिष्ठ जेल अधीक्षक वीके सिंह ने बताया कि कैदी के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद जेल परिसर को सैनिटाइज कराया गया है. जेल में पहले से सैनिटाइजेशन हो रहा था. स्टाफ को भी सैनिटाइजेश के बाद ही अंदर आने दिया जा रहा है.

संक्रमण को लेकर असमंजस
लॉकडाउन के कारण जेल में बाहरी लोगों का आना प्रतिबंधित है. कैदी के कोरोना पॉजिटिव होने से जेल प्रशासन दो आशंका जता रहा है. पहली आशंका यह है कि जेल परिसर में कर्मचारी बाहर से आते हैं और इन्हीं से कैदी संक्रमित हो सकता है. वहीं दूसरी आशंका यह है कि कैदी एसएन मेडिकल कॉलेज में संक्रमित हुआ हो.

आगराः बुधवार को जिले की सेंट्रल जेल में एक सजायाफ्ता कैदी में कोरोना की पुष्टि हुई थी, जिसके बाद ताजनगरी जेल प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. जेल प्रशासन ने कैदी के संपर्क में आए दूसरे कैदियों और कर्मचारियों को चिन्हित कर क्वारंटाइन कर दिया है. जेल प्रशासन ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी और एसएन मेडिकल कॉलेज के माइक्रोबायोलॉजी की विभागाध्यक्ष को कैदी की कोरोना जांच फिर से कराने को कहा है.

agra central jail.
आगरा केंद्रीय जेल.

14 कैदी किए गए क्वारंटाइन
सेंट्रल जेल के वरिष्ठ जेल अधीक्षक वीके सिंह ने बताया कि झांसी निवासी 60 वर्षीय वीरेंद्र कुमार को उम्रकैद की सजा हुई है. दिसंबर 2019 में कैदी को झांसी से आगरा सेंट्रल जेल में शिफ्ट किया गया था. 3 मई 2020 को कैदी वीरेंद्र कुमार का ब्लड प्रेशर बढ़ने और ब्रेन स्ट्रोक के चलते उसे सरोजिनी नायडू मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां उसके सैंपल को कोरोना की जांच के लिए भेजा गया. बुधवार को आई रिपोर्ट में कैदी में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई. इसके बाद कैदी के संपर्क में आए 14 कैदियों को जेल में ही क्वारंटाइन कर दिया गया.

जेल परिसर का सैनिटाइजेशन
वरिष्ठ जेल अधीक्षक वीके सिंह ने बताया कि कैदी के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद जेल परिसर को सैनिटाइज कराया गया है. जेल में पहले से सैनिटाइजेशन हो रहा था. स्टाफ को भी सैनिटाइजेश के बाद ही अंदर आने दिया जा रहा है.

संक्रमण को लेकर असमंजस
लॉकडाउन के कारण जेल में बाहरी लोगों का आना प्रतिबंधित है. कैदी के कोरोना पॉजिटिव होने से जेल प्रशासन दो आशंका जता रहा है. पहली आशंका यह है कि जेल परिसर में कर्मचारी बाहर से आते हैं और इन्हीं से कैदी संक्रमित हो सकता है. वहीं दूसरी आशंका यह है कि कैदी एसएन मेडिकल कॉलेज में संक्रमित हुआ हो.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.