आगरा: यमुनापार एत्मादउद्दौला थाना क्षेत्र में रविवार की देर रात दुर्गा पंडाल में शार्ट सर्किट से भगदड़ मच गई. भगदड़ के दौरान अंधेरे में एक गर्भवती महिला सड़क किनारे गड्ढे में गिर गई. गंभीर रूप से घायल गर्भवती को परिजन एसएन मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. गर्भवती और अजन्मे बच्चे की मौत से घर में कोहराम मच गया है.
बता दें कि एत्मादउद्दौला थाना क्षेत्र के प्रकाश नगर में नवरात्रि के चलते दुर्गा पंडाल सजाया गया है. यहां रोजाना की तरह रविवार की रात भजन-कीर्तन चल रहे थे. इसमें सैकड़ों महिला, पुरुष समते बच्चे शामिल हुए थे. तभी अचानक पंडाल में शॉर्ट सर्किट हो गया, जिससे पंडाल की लाइट चली गई और अंधेरा हो गया. पंडाल में आग लगने की आशंका पर भगदड़ मच गई. इस दौरान 7 माह की गर्भवती पायल अंधेरे में सड़क किनारे गड्ढे में गिर गई. इस दौरान वह बेहोश हो गई.
सूचना मिलते ही पड़ोसी और परिजन पायल को गढ्ढे से निकालने में जुट गए. आनन-फानन उसे एक निजी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे एसएन मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. एसएन मेडिकल कॉलेज में देर रात चिकित्सकों ने महिला और उसके अजन्मे बच्चे को मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा है कि पायल की दो बेटियों और एक बेटा है. पायल की मौत के बाद से परिजनों में चीख-पुकार मची हुई है. पायल का पति मजदूरी करके परिवार का पेट पालता है. उसे गहरा सदमा लगा है.
यह भी पढ़ें- भदोही में दुर्गा पंडाल में आग लगने से 66 झुलसे, तीन बच्चों सहित पांच की मौत