आगरा: प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) आगामी यूपी विधानसभा चुनावों में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए सड़कों पर उतरेगी. 2 अगस्त को प्रसपा के कार्यकर्ता नगर निगम का घेराव करेंगे. प्रसपा की मासिक बैठक में कई अहम फैसला लिए गए है. जिसके तहत आगामी 2 अगस्त को प्रसपा के सभी कार्यकारिणी सदस्य और उनके समर्थक नगर निगम का घेराव करेंगे.
प्रसपा के प्रदेश अध्यक्ष नितिन कोहली ने बताया नगर निगम में स्मार्ट सिटी के तहत हो रही धांधली के विरोध में प्रसपा 2 अगस्त को नगर निगम का घेराव करेगी. बीजेपी के अधूरे विकास कार्यों की पोल खोलने के लिए पार्टी कार्यकर्ता सड़कों पर उतरेंगे. प्रगतिशील समाजवादी पार्टी का लक्ष्य है कि जनता के मुद्दों को लेकर आगामी विधानसभा चुनाव में उतरें और ज्यादा से ज्यादा सीट जीतें. इसके लिए पार्टी आगरा में अपनी जड़ों को मजबूत कर रही है.
नितिन कोहली ने प्रदेश की बीजेपी सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि बीजेपी के राज में नगर निगम भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया है. यहां घूसखोरी का बोलबाला है. जनता को इससे निजात दिलाने के लिए पार्टी (प्रसपा) 2 अगस्त को नगर निगम का घेराव करेगी और बीजेपी के दोहरे चरित्र की राजनीति का जनता के सामने पर्दाफाश करेगी.
इसे भी पढे़ं- जनसंख्या नियंत्रण पर ये क्या बोल गए शिवपाल, 'राम भी थे चार भाई उनसे सीखे बीजेपी'