आगरा: उत्तर प्रदेश जिला आगरा से रेलवे कर्मचारी की मौत का मामला सामने आय़ा है. थाना सैंया क्षेत्र में शनिवार को कर्मचारी रेलवे लाइन पर काम कर रहा था. तभी उसके रेल इंजन से टकराने पर यह हादसा हो गया. घटना की सूचना पर आरपीएफ-स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच कर मामला दर्ज कार जांच में जुट गई है.
जाजौ रेलवे स्टेशन की तीसरी रेलवे लाइन पर तैनात वृंदावन सिंह चाबी का काम करते थे. जिले के गांव वीरई के पास शनिवार को कर्मचारी के रेलवे ट्रैक पर काम करते समय आगरा की ओर से आ रहे पावर इंजन ने उसे टक्कर मार दी. इससे रेलवे चाबी मैन की मौके पर ही मौत हो गई. उत्तर मध्य रेलवे द्वारा तीसरी रेलवे लाइन का निर्माण किया जा रहा है. जिस पर ट्रेनों की रफ्तार काफी तेज होगी. वहीं, धौलपुर जंक्शन से भांडई स्टेशन तक रेलवे लाइन का निर्माण हो चुका है.
गायत्री प्रजापति के खिलाफ सरकार ने दाखिल की अपील, गैंगरेप केस में काट रहे सजा
नई बनी तीसरी लाइन पर अप एंड डाउन दोनों तरफ से ही ट्रेनों को संचालित किया जाता है. इससे ट्रैक पर काम कर रहे कर्मचारियों के लिए खतरा बना रहता है. वृंदावन सिंह की थोड़ी सी भूल होने पर रेल इंजन की चपेट में आकर मौके पर ही मौत हो गई. वृंदावन सिंह करीब 20 साल से जाजौ स्टेशन पर ही तैनात थे. यहीं से गैंगमैन से प्रमोशन होकर चाबी मैन बने थे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप