आगरा: शराब के नशे में थाने के सामने म्यूजिक बजाते हुए जमकर डांस करना शराबियों को भारी पड़ गया. दरअसल, मामला ताजनगरी आगरा का है, जहां शराबियों ने थाने के सामने 1 घंटे तक म्यूजिक बजाते हुए जमकर डांस किया और नोट लुटाए. लेकिन हैरान कर देने वाली बात यह है कि पुलिस को इस कारनामे की भनक तक नहीं लगी. वहां से गुजरते हुए लोगों ने थाना प्रभारी को फोन पर सूचना दी. इसके बाद जब तक पुलिस आई, तब तक शराबी वहां से भाग चुके थे. पुलिस ने म्यूजिक बजाने वाले ऑटो चालक का ऑटो सीज कर दिया है.
जानकारी के मुताबिक बुधवार रात दस बजे शराब की दुकान बंद होने के बाद एक ऑटो चालक आया और शराब की बन्द दुकान में बने मोखले से शराब खरीदकर पी. इसके बाद वहां अन्य ऑटो चालकों को बुला लिया. तेज आवाज में ऑटो में म्यूजिक चला कर सबने डांस करना शुरू कर दिया. एक घंटे तक शराबी थाने के सामने नाचते रहे और एक दूसरे पर नोट लुटाते रहे. लेकिन पुलिस को इस कारनामे की भनक तक नहीं लगी.
यह भी पढ़ें- हापुड़ केमिकल फैक्ट्री हादसे में दो और घायलों की मौत, मरने वालों की संख्या बढ़कर 15 हुई
वहीं, राहगीरों ने मामले की शिकायत थाना प्रभारी को दी गई. लेकिन जब तक पुलिस आई तब तक शराबी वहां से भाग चुके थे. इसके बाद पुलिस ने म्यूजिक बजाने वाले ऑटो चालक का ऑटो सीज कर दिया है. साथ ही पूरे प्रकरण का वीडियो सामने आने के बाद एसपी सिटी विकास कुमार ने संबंधित अधिकारियों को सख्त से सख्त कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए है.
बता दें कि आगरा के नेशनल हाइवे 2 पर स्थित भगवान टॉकीज चौराहा यात्रियों के लिए मुख्य चौराहा माना जाता है. यहां 24 घण्टे बसों का आवागमन होता है. लेकिन इसके बावजूद भी यहां 24 घंटे शराबियों का जमावड़ा लगा रहता है. साथ ही शराब बिकती है. ओवर ब्रिज के नीचे ऑटो चालकों का अवैध पार्किंग स्टैंड बना हुआ है. जहां एमपी और राजस्थान के साथ डग्गेमार बसों को रोककर जबरन सवारियां भरी जाती हैं. ऑटो चालक 24 घण्टे शराब और सूखा नशा करते हुए दिख जाते हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप