ETV Bharat / state

पुलिस पर हमला करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने भेजा जेल - अवैध खनन की खबर

दो सप्ताह पूर्व चंबल बीहड़ में खनन रोकने गई पुलिस पर खनन माफियाओं ने हमला बोल दिया था. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने हमले में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

etv bharat
पुलिस पर हमला करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने भेजा जेल
author img

By

Published : Jan 11, 2022, 8:23 PM IST

आगरा : जिले के थाना पिनाहट क्षेत्र (Thana Pinahat Area) के अंतर्गत दो सप्ताह पूर्व चंबल बीहड़ में खनन रोकने गई पुलिस पर खनन माफियाओं ने हमला बोल दिया था. इस घटना में कई लोगों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया था, जिसमें मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने हमले में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. उन दोनों की शिनाख्त आरोपी वीर सिंह और रॉबिन के रुप में हुई है.

पिनाहट थाना पुलिस को क्षेत्र के क्योरी बीच का पुरा गांव (Kyori Beach Pura Village) के चंबल के बीहड़ में दो सप्ताह पूर्व खनन माफियाओं की ओर से ट्रैक्टर- ट्रॉलियों से अवैध खनन करने की सूचना मुखबिर की ओर से मिली थी, जिस पर पुलिस टीम बताए गए स्थान पर अवैध खनन रोकने गई थी. वहां पुलिस कर्मियों ने अवैध खनन कर रहे खनन माफियाओं के दो ट्रैक्टर ट्रालियों सहित दो खनन माफियाओं को घेराबंदी कर पकड़ लिया था, जिसे लेकर कई खनन माफिया लाठी-डंडे और हथियार लेकर आए और पुलिस के साथ जमकर अभद्रता करते हुए उन पर हमला बोलकर फायरिंग कर दी थी.

इसे भी पढ़ेंः बरेली: सुबराती हत्याकांड के दो नामजद आरोपियों को पुलिस ने भेजा जेल

दोनों पकड़े हुए खनन माफियाओं एवं ट्रैक्टर ट्रॉलियों को उक्त लोग पुलिस से छुड़ा लिए थे. पुलिसकर्मियों ने छिपकर जान बचाई थी. पुलिस के उच्चाधिकारियों के आदेश पर थाना पिनाहट में दारोगा की तहरीर पर 17 नामजद और चार अज्ञात लोगों के खिलाफ जानलेवा हमला सहित पुलिस ने संगीन धाराओं में मामला दर्ज किया था.

मुकदमे में वांछित आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही थी. मंगलवार की दोपहर थानाध्यक्ष पिनाहट कुलदीप कुमार सिंह पुलिस कर्मियों के साथ वाहन की चेकिंग कर रहे थे कि तभी मुखबिर ने मुकदमे में वांछित दो आरोपियों के आने की सूचना दी, जिस पर पुलिस ने क्षेत्र के भदरौली चौराहा से आरोपी वीर सिंह और रॉबिन पुत्र भोगी राम निवासी बीच का पुरा क्योंरी को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस ने पकड़े गए दोनों आरोपियों को कार्रवाई कर जेल भेज दिया है. वहीं, पुलिस अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही है. गिरफ्तार करने वाली टीम में दारोगा विश्वदीप सिंह और हितेश पाल आदि मौजूद रहे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

आगरा : जिले के थाना पिनाहट क्षेत्र (Thana Pinahat Area) के अंतर्गत दो सप्ताह पूर्व चंबल बीहड़ में खनन रोकने गई पुलिस पर खनन माफियाओं ने हमला बोल दिया था. इस घटना में कई लोगों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया था, जिसमें मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने हमले में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. उन दोनों की शिनाख्त आरोपी वीर सिंह और रॉबिन के रुप में हुई है.

पिनाहट थाना पुलिस को क्षेत्र के क्योरी बीच का पुरा गांव (Kyori Beach Pura Village) के चंबल के बीहड़ में दो सप्ताह पूर्व खनन माफियाओं की ओर से ट्रैक्टर- ट्रॉलियों से अवैध खनन करने की सूचना मुखबिर की ओर से मिली थी, जिस पर पुलिस टीम बताए गए स्थान पर अवैध खनन रोकने गई थी. वहां पुलिस कर्मियों ने अवैध खनन कर रहे खनन माफियाओं के दो ट्रैक्टर ट्रालियों सहित दो खनन माफियाओं को घेराबंदी कर पकड़ लिया था, जिसे लेकर कई खनन माफिया लाठी-डंडे और हथियार लेकर आए और पुलिस के साथ जमकर अभद्रता करते हुए उन पर हमला बोलकर फायरिंग कर दी थी.

इसे भी पढ़ेंः बरेली: सुबराती हत्याकांड के दो नामजद आरोपियों को पुलिस ने भेजा जेल

दोनों पकड़े हुए खनन माफियाओं एवं ट्रैक्टर ट्रॉलियों को उक्त लोग पुलिस से छुड़ा लिए थे. पुलिसकर्मियों ने छिपकर जान बचाई थी. पुलिस के उच्चाधिकारियों के आदेश पर थाना पिनाहट में दारोगा की तहरीर पर 17 नामजद और चार अज्ञात लोगों के खिलाफ जानलेवा हमला सहित पुलिस ने संगीन धाराओं में मामला दर्ज किया था.

मुकदमे में वांछित आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही थी. मंगलवार की दोपहर थानाध्यक्ष पिनाहट कुलदीप कुमार सिंह पुलिस कर्मियों के साथ वाहन की चेकिंग कर रहे थे कि तभी मुखबिर ने मुकदमे में वांछित दो आरोपियों के आने की सूचना दी, जिस पर पुलिस ने क्षेत्र के भदरौली चौराहा से आरोपी वीर सिंह और रॉबिन पुत्र भोगी राम निवासी बीच का पुरा क्योंरी को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस ने पकड़े गए दोनों आरोपियों को कार्रवाई कर जेल भेज दिया है. वहीं, पुलिस अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही है. गिरफ्तार करने वाली टीम में दारोगा विश्वदीप सिंह और हितेश पाल आदि मौजूद रहे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.