आगरा: एत्मादपुर पुलिस ने अरुणाचल प्रदेश से तस्करी कर लाई जा रही तीस लाख रुपये की अवैध शराब को बरामद किया है. पुलिस ने इस शराब को जिले के इनर रिंग रोड पर एक ट्रक से बरामद किया है, जबकि ट्रक का चालक मौके से फरार हो गया.
पुलिस ने 700 पेटी शराब बरामद की
जानकारी के मुताबिक विधानसभा एत्मादपुर के इनर रिंग रोड पर, पुलिस को रात्रि करीब 11:00 बजे चेकिंग के दौरान यमुना एक्सप्रेसवे रहन कला गांव के समीप सड़क किनारे एक ट्रक खड़ा हुआ दिखा. तलाशी करने पर पुलिस ने ट्रक से 700 पेटियां शराब बरामद की.
यह शराब अरुणांचल प्रदेश से उत्तर प्रदेश में लाई जा रही थी. पुलिस ने 700 पेटियों से 8400 शराब की बोतलें बरामद की हैं, जिनकी कीमत लगभग तीस लाख रुपये बताई जा रही है. पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर 289/19, धारा 63 / 72 आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया है.