आगराः जगनेर पुलिस ने शनिवार को अवैध शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए महिला सहित तीन आरोपियों को हिरासत में लिया है. मौके से भारी मात्रा में पुलिस को शराब बनाने का केमिकल, पैकिंग का सामान और एक मशीन बरामद हुई. अवैध शराब फैक्ट्री से पुलिस को लाखों रुपये की अवैध शराब के साथ ही अन्य सामान मिला है.
बताया जा रहा है कि शुक्रवार रात्रि में चेकिंग के दौरान जगनेर पुलिस ने एक कार में अवैध शराब के क्वार्टरों से भरे कार्टून को पकड़ा था. अवैध शराब के साथ हिरासत में लिए गए युवकों से पूछताछ के बाद पुलिस ने गांव नौनी में छापामार कार्रवाई की. जहां से भारी मात्रा में शराब बनाने वाले कैमिकल से नौ भरे ड्रम, बीस लीटर वाली पानी की बोतलें, पैकिंग करने वाली खाली बोतलें, ढक्कन, रैपर, मशीन, खाली कार्टून आदि मिले हैं.
पुलिस पकड़े गए आरोपियों से गहनता से पूछताछ कर रही है कि इस अवैध शराब के कारोबार में उनके साथ और कौन लोग मिले हैं, ये माल कहां से लाते हैं और शराब बनाने के बाद इसे किन-किन स्थानों पर बिक्री करते हैं? पकड़े गए माल की कीमत लाखों में बताई जा रही है.
क्षेत्राधिकारी खेरागढ़ प्रदीप कुमार ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों से भारी मात्रा में अवैध शराब और पैकिंग करने की सामग्री बरामद हुई है. अभी पुलिस पकड़े गए आरोपियों से कड़ाई से पूछताछ कर सारे राज़ उगलवाने में जुटी हुई है.