ETV Bharat / state

इस जिले में पकड़ी गई नकली सीमेंट फैक्ट्री, पढ़िए पूरी खबर - क्राइम की न्यूज

पुलिस ने नकली सीमेंट फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने छापा मारकर बड़ी मात्रा में नकली सीमेंट बरामद की है. फैक्ट्री के संचालक को पुलिस ने जेल भेज दिया है.

आगरा के एसपी सिटी विकास कुमार ने यह जानकारी दी.
आगरा के एसपी सिटी विकास कुमार ने यह जानकारी दी.
author img

By

Published : Dec 17, 2021, 12:23 PM IST

आगराः जिले की पुलिस ने नकली सीमेंट फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने छापा मारकर बड़ी मात्रा में नकली सीमेंट बरामद की है. पुलिस से इसकी शिकायत एक नामचीन कंपनी के अफसरों ने की थी. इस ब्रांड के नाम पर यह नकली सीमेंट बाजार में बेची जा रही थी.

पुलिस को शिकायत मिली थी कि एक नामचीन कंपनी के ब्रांड के नाम पर नकली सीमेंट बेची जा रही है. बाजार में कंपनी की बिक्री कम होने पर अधिकारियों ने इसकी शिकायत की थी. कंपनी के लीगल एडवाइजर ने थाना जगदीशपुरा में एक शिकायती पत्र दिया था.

आगरा के एसपी सिटी विकास कुमार ने यह जानकारी दी.

इसके बाद पुलिस ने बिचपुरी क्षेत्र में स्थित एक सीमेंट के गोदाम पर छापा मारा. पुलिस ने मौके से कंपनी के नाम के 659 खाली कट्टे और 402 बोरी नकली सीमेंट बरामद की. साथ ही एक कार और ट्रक भी पुलिस ने कब्जे में ले लिया.

ये भी पढ़ेंः केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज जाएंगे लखनऊ, भाजपा और निषाद पार्टी की संयुक्त रैली को करेंगे संबोधित

पुलिस ने इस फैक्ट्री के संचालक मुनेंद्र परमार निवासी खेरागढ़ को भी गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में पुलिस को पता चला कि बड़ी मात्रा में ब्रांडेड कंपनी के मार्का पर नकली सीमेंट की बिक्री होती थी. यह माल आगरा के अलावा देहातों ओर पड़ोसी जिलों में भी बेचा जाता था. इस मामले में पुलिस कई लोगों को जेल भेज चुकी है. इसके बावजूद अभी तक यह कारोबार फल-फूल रहा है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

आगराः जिले की पुलिस ने नकली सीमेंट फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने छापा मारकर बड़ी मात्रा में नकली सीमेंट बरामद की है. पुलिस से इसकी शिकायत एक नामचीन कंपनी के अफसरों ने की थी. इस ब्रांड के नाम पर यह नकली सीमेंट बाजार में बेची जा रही थी.

पुलिस को शिकायत मिली थी कि एक नामचीन कंपनी के ब्रांड के नाम पर नकली सीमेंट बेची जा रही है. बाजार में कंपनी की बिक्री कम होने पर अधिकारियों ने इसकी शिकायत की थी. कंपनी के लीगल एडवाइजर ने थाना जगदीशपुरा में एक शिकायती पत्र दिया था.

आगरा के एसपी सिटी विकास कुमार ने यह जानकारी दी.

इसके बाद पुलिस ने बिचपुरी क्षेत्र में स्थित एक सीमेंट के गोदाम पर छापा मारा. पुलिस ने मौके से कंपनी के नाम के 659 खाली कट्टे और 402 बोरी नकली सीमेंट बरामद की. साथ ही एक कार और ट्रक भी पुलिस ने कब्जे में ले लिया.

ये भी पढ़ेंः केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज जाएंगे लखनऊ, भाजपा और निषाद पार्टी की संयुक्त रैली को करेंगे संबोधित

पुलिस ने इस फैक्ट्री के संचालक मुनेंद्र परमार निवासी खेरागढ़ को भी गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में पुलिस को पता चला कि बड़ी मात्रा में ब्रांडेड कंपनी के मार्का पर नकली सीमेंट की बिक्री होती थी. यह माल आगरा के अलावा देहातों ओर पड़ोसी जिलों में भी बेचा जाता था. इस मामले में पुलिस कई लोगों को जेल भेज चुकी है. इसके बावजूद अभी तक यह कारोबार फल-फूल रहा है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.