आगरा: जिले के शमसाबाद में जुमे की नमाज और कोरोना वायरस के मद्देनजर सड़कों पर शुक्रवार सुबह से ही पुलिस मुस्तैदी दिखी. पुलिस ने लोगों को अनलॉक का पालन करने के लिए जागरूक किया. साथ ही सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस टीम ने पैदल मार्च किया. जुमे की नमाज और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस अधिकारियों ने थाना शमसाबाद पुलिस टीम के साथ कस्बे में पैदल गश्त की.
पुलिस ने क्षेत्रीय लोगों को किया जागरूक
आगरा में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता ही जा रहा है. शमसाबाद में जुमे की नमाज और कोरोना वायरस के मद्देनजर इलाके में पुलिस तैनात दिखी. शुक्रवार सुबह से ही पुलिस ने मुस्तैदी से अनलॉक का पालन करने के लिए लोगों को जागरूक किया. साथ ही सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस टीम ने पैदल मार्च किया.
सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पैदल गस्त
एसपी पूर्वी आगरा प्रमोद कुमार व क्षेत्राधिकारी फतेहाबाद विकास जायसवाल, थानाध्यक्ष शमसाबाद अरविंद कुमार निर्वाल ने पुलिस टीम के साथ कस्बे में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पैदल गस्त किया. साथ ही कोरोना संक्रमण से बचने के लिए लोगों को जागरूक किया गया.
सोशल डिस्टेंसिंग की अपील
पुलिस ने सभी स्थानीय लोगों से अपील करते हुए उन्हें अपने-अपने घरों में और सुरक्षित रहने का सुझाव दिया. पुलिस ने लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की. पुलिस ने लोगों को अति आवश्यक कार्य रहने पर ही घरों से बाहर निकलने के लिए निर्देश दिए.
नहीं है एकत्रित होने की अनुमति
कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के मद्देनजर सरकार द्वारा अनलॉक को सफल बनाने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट नजर आ रही है. पुलिस ने मुस्लिम समाज के लोगों से घरों में ही जुमे की नमाज अदा करने की अपील की है. कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए सभी धार्मिक स्थलों पर एक साथ लोगों को पूजा करने की इजाजत नहीं है. इसके चलते शमसाबाद पुलिस ने लोगों से अपील की है कि लोग जुमे की नमाज घरों में ही अदा करें.
सीओ ने दी जानकारी
सीओ फतेहाबाद विकास जायसवाल ने बताया कि लोगों ने जुमे की नमाज घर पर अदा की. कस्बे में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पैदल गश्त किया गया. लोगों को अनलॉक वन का पालन करने के लिए जागरूक किया गया है.