ETV Bharat / state

आगरा: लॉकडाउन उल्लंघन करने वालों को पुलिस पिला रही पानी-जूस - lockdown violators

यूपी की आगरा पुलिस ने लॉकडाउन का उल्लंघन रोकने के लिए नायाब तरीका निकाला है. जिसके अंतर्गत पुलिस लॉकडाउन तोड़ने वालों को जूस और पानी पिलाकर प्यार से समझा रही है. इसके बावजूद भी अगर लोग नहीं माने तो सख्त कार्रवाई की जाएगी.

lockdown violation
लॉकडाउन का उल्लंघन
author img

By

Published : Apr 19, 2020, 2:26 PM IST

Updated : May 29, 2020, 7:29 PM IST

आगरा: लॉकडाउन का उल्लंघन रोकने के लिए पुलिस ने मोहब्बत भरा नया तरीका निकाला है. जिसके अंतर्गत पुलिस लॉकडाउन तोड़कर घरों से बाहर निकलने वालों को पानी और जूस पिलाकर सम्मान देते हुए वापस लौटा रही है. साथ ही भविष्य में लॉकडाउन का पालन करने का पाठ पढ़ा रही है. वहीं, पुलिस ने ऐसे लोगों को कोरोना का वीर योद्धा बताया है.


तेजी से बढ़ रहे मामले
बता दें कि जिले में कोरोना का संक्रमण बहुत तेजी से बढ़ रहा है. शनिवार को एक कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति की मौत हुई है और 24 नए मरीजों के साथ संख्या 196 पहुंच चुकी है. इसका सबसे बड़ा कारण सिर्फ लॉकडाउन का उल्लंघन माना जा रहा है. पुलिस लगातार चालान और मुकदमे दर्ज करने के साथ वाहन सीज की कार्रवाई कर रही है. इसके बाद भी लोग नहीं मान रहे हैं.

प्यार से समझा रही पुलिस
वहीं, इसको देखते हुए सदर सर्किल की पुलिस ने एक समाजसवी संदीप अग्रवाल को साथ रखते हुए एक अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस ने लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों को पानी और जूस की बोतल दी और घर जाकर सुरक्षित रहने का पाठ पढ़ाया है.

आगे होगी सख्त कार्रवाई
सीओ सदर विकास जायसवाल का कहना है कि पुलिस लगातार लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई कर रही है. लोगों को गलती का अहसास दिलाने के लिए पानी और जूस देकर प्यार से हिदायत देकर भेजा है. भविष्य में लोग नहीं मानेंगे तो पुलिस सख्ती भी करेगी.

आगरा: लॉकडाउन का उल्लंघन रोकने के लिए पुलिस ने मोहब्बत भरा नया तरीका निकाला है. जिसके अंतर्गत पुलिस लॉकडाउन तोड़कर घरों से बाहर निकलने वालों को पानी और जूस पिलाकर सम्मान देते हुए वापस लौटा रही है. साथ ही भविष्य में लॉकडाउन का पालन करने का पाठ पढ़ा रही है. वहीं, पुलिस ने ऐसे लोगों को कोरोना का वीर योद्धा बताया है.


तेजी से बढ़ रहे मामले
बता दें कि जिले में कोरोना का संक्रमण बहुत तेजी से बढ़ रहा है. शनिवार को एक कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति की मौत हुई है और 24 नए मरीजों के साथ संख्या 196 पहुंच चुकी है. इसका सबसे बड़ा कारण सिर्फ लॉकडाउन का उल्लंघन माना जा रहा है. पुलिस लगातार चालान और मुकदमे दर्ज करने के साथ वाहन सीज की कार्रवाई कर रही है. इसके बाद भी लोग नहीं मान रहे हैं.

प्यार से समझा रही पुलिस
वहीं, इसको देखते हुए सदर सर्किल की पुलिस ने एक समाजसवी संदीप अग्रवाल को साथ रखते हुए एक अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस ने लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों को पानी और जूस की बोतल दी और घर जाकर सुरक्षित रहने का पाठ पढ़ाया है.

आगे होगी सख्त कार्रवाई
सीओ सदर विकास जायसवाल का कहना है कि पुलिस लगातार लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई कर रही है. लोगों को गलती का अहसास दिलाने के लिए पानी और जूस देकर प्यार से हिदायत देकर भेजा है. भविष्य में लोग नहीं मानेंगे तो पुलिस सख्ती भी करेगी.

Last Updated : May 29, 2020, 7:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.