आगरा: जिले में खंदौली पुलिस ने चेकिंग के दौरान शराब की एक बड़ी खेप बरामद की है. पुलिस को चेकिंग के दौरान दो बड़ी कैंटर गाड़ियां संदिग्ध अवस्था में मिली है. शराब को एक कैंटर से दूसरे कैंटर में शिफ्ट किया जा रहा था, तभी पुलिस ने पकड़ लिया. इस दौरान आरोपी मौके से फरार होने में कामयाब रहे.
जानिए पूरा मामला-
- मामला एत्मादपुर तहसील के थाना खंदौली क्षेत्र का है, जहां पुलिस को दो बड़ी कैंटर गाड़ियों में शराब बरामद हुई है.
- पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो कैंटर को संदिग्ध अवस्था में पकड़ा हैं, जिसके दौरान कैंटर चालक कैंटर छोड़कर फरार हो गया.
- कैंटर खोलकर देखा गया तो कैंटर मुर्गी के दाने से भरा हुआ था.
- दाने को हटाकर देखा गया तो गाड़ी में शराब की पेटियां चमकने लगी.
- पेटियों की गिनती की गई तो 449 शराब की पेटियां बरामद हुई, जिनमें हरियाणा लेवल की शराब थी.
- वहीं कुछ दूर पर एक और कैंटर में 11 पेटी इसी लेवल की और शराब बरामद की गई.
एक कैंटर से दूसरे कैंटर में शराब को शिफ्ट किया जा रहा था. इस दौरान पुलिस को देख कैंटर चालक भागने की कोशिश करने लगा, तो कैंटर को पकड़ लिया गया लेकिन कैंटर चालक फरार होने में कामयाब हो गया. दोनों कैंटर गाड़ियों से कुल 460 पेटियां शराब बरामद की गई है.
-अतुल कुमार सोनकर, सीओ