आगरा: पुलिस ने रविवार को मुखबिर की सूचना पर बदमाशों की घेराबंदी कर कुख्यात अपराधी प्रमोद जाटव और उसके एक साथी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया. दोनों बदमाश थाना सदर क्षेत्र में व्यापारी से लूट की वारदात को अंजाम देने जा रहे थे.
थाना हरीपर्वत पुलिस, एसओजी और सर्विलांस टीम की ट्रांसपोर्ट नगर में कुख्यात अपराधी प्रमोद जाटव और उसके एक साथी से मुठभेड़ हो गई. इसमें पुलिस की गोली पैर में लगने से प्रमोद जाटव घायल हो गया. अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त सूरज राय ने बताया कि रविवार (9 अप्रैल) देर रात थाना हरीपर्वत पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि दो हथियारबंद बदमाश सदर क्षेत्र में एक व्यापारी को लूटने के इरादे से ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र से निकलकर जा रहे हैं. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों बदमाशों को गिरफ्तार करने का प्रयास किया. इस दौरान दोनों बदमाशों ने पुलिस पर जान से मारने की नियत से फायर झोंक दिया.
पुलिस की जवाबी फायरिंग में कुख्यात अपराधी प्रमोद जाटव के दाहिने पैर में गोली लग गई. घायल बदमाश प्रमोद जाटव निवासी लखनपुर थाना सिकंदरा निवास सेतिया टाउन इटोरा मोड थाना मलपुरा आगरा का रहने वाला है. इसके कब्जे से एक तमंचा, 2 जिंदा कारतूस, 2 खोखा कारतूस और एक बाइक बरामद हुई है. दूसरे बदमाश का नाम सुरेंद्र सिंह निवासी प्रकाश नगर थाना शाहगंज है. इसके कब्जे से एक तमंचा और 2 खोखा कारतूस बरामद हुआ है. प्रमोद जाटव को कड़ी पुलिस अभिरक्षा में एसएन मेडिकल कॉलेज भेजा गया है.
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त सूरज राय के अनुसार, कुख्यात बदमाश प्रमोद जाटव पर विभिन्न जनपदों में लूट, डकैती, हत्या सहित 30 मुकदमे दर्ज हैं. वहीं, प्रमोद जाटव थाना सिकंदरा का हिस्ट्रीशीटर है. 9 अप्रैल की रात को भी सदर क्षेत्र में प्रमोद जाटव और उसके साथी सुरेद्र सिंह ने एक बड़े व्यापारी से लूट की योजना बनाई थी. लेकिन, पुलिस ने लूट की वारदात होने से पहले ही मुठभेड़ के बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया.
यह भी पढ़ें: बाराबंकी में शातिर गैंगस्टर की नौ करोड़ की संपत्ति कुर्क