आगराः जिले में मासूम की हत्या करने वाले एक बदमाश को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है. दरअसल शनिवार सुबह कुबेरपुर थाना क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश वाहिद के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया. वहीं वाहिद का एक अन्य साथी पुलिस को चकमा देकर भाग गया, पुलिस उसकी तलाश कर रही है. वहीं घायल बदमाश वाहिद को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
एसएसपी बबलू कुमार ने बताया कि 8 तारीख को एक 9 वर्षीय बच्चा उपदेश उर्फ भुल्ला घर के पास स्थित दुकान से सामान खरीदने गया था. जब उपदेश काफी समय बीतने के बाद भी वापस नहीं आया तो परिजनों ने एत्मादपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. इसके बाद उस बच्चे की डेड बॉडी उसके घर से लगभग 200 सौ मीटर दूर एक भूसे की कोठरी में मिली थी. इस घटना के खुलासे के लिए 6 टीमें बनाईं गईं थीं.
आज सुबह इस घटना में संलिप्त दो अभियुक्तों के साथ पुलिस टीम की मुठभेड़ हो गई. इसमें एक अभियुक्त वाहिद गोली लगने से घायल हो गया. पकड़े गए अभियुक्त ने बच्चे की हत्या की घटना को कबूल किया है. उसने बताया कि पूरी घटना में तीन लोग अयूब, अरमान और वाहिद शामिल थे. बच्चे के परिजनों से पैसे की फिरौती करने के लिए बच्चे का अपहरण किया गया था. अयूब और अरमान ने 8 तारीख को टॉफी देने के बहाने बच्चे का अपहरण किया था. बच्चे के शोर मचाने पर वाहिद ने उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी. पुलिस ने घटनास्थल से उपदेश के जूते, लॉकेट और वाहिद के कपड़े बरामद किए हैं. घटना में संलिप्त फरार चल रहे अभियुक्त अयूब और अरमान की पुलिस तलाश कर रही है.
इसे पढे़ं- आगरा: मासूम की हत्या में शामिल एक बदमाश मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार