आगरा : जिले के थाना पिढौरा क्षेत्र में पुलिस शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए गश्त लगा रही थी. इसी दौरान बलाई गांव के पास अवैध बालू से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली को पुलिस ने घेराबंदी कर अपने कब्जे में ले लिया. पकड़े हुए ट्रैक्टर-ट्रॉली को पुलिस ने सीज कर खनन अधिकारी को रिपोर्ट भेज दी है.
जानकारी के अनुसार, थाना पिढौरा क्षेत्र में शनिवार दोपहर बाद थानाध्यक्ष प्रभु दयाल सिंह पुलिस कर्मियों के साथ गश्त कर रहे थे. तभी गांव बलाई के बैरियर के पास अवैध बालू से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली को फिरोजाबाद की तरफ से आता देख पुलिस ने उसे रोकने का प्रयास किया, लेकिन ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर को लेकर भागने लगा. इस पर घेराबंदी कर पुलिस ने उसे पकड़ लिया. बालू से भरे ट्रैक्टर के संबंधित आवेदन मांगे गए तो चालक नहीं दिखा सका. जिसके बाद अवैध बालू से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली को थाने में लाकर पुलिस ने सीज कर दिया. ट्रैक्टर को सीज कर पुलिस ने अवैध बालू खनन की रिपोर्ट संबंधित खनन अधिकारी को भेज दी है.