आगरा: जिले में आलू खुदाई के लिए जा रहे किसान से तीन बदमाशों ने पैसे और बाइक लूट ली. पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से भाग रहे दो बदमाशों को पकड़कर जेल भेज दिया.
एत्मादपुर विधानसभा के थाना बरहन के बांधनु गांव में शनिवार की दोपहर को घर से खेतों पर जा रहे आलू किसान से तीन बदमाशों ने बाइक और पैसे लूट लिए. आलू किसान के शोर मचाने पर खेतों में काम कर रहे ग्रामीणों ने घेराबंदी करके बदमाशों को पकड़ लिया. सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वहीं एक बदमाश भाग जाने में सफल रहा.
थाना बरहन के गांव बांधनू निवासी बंटी पुत्र गंगा सिंह के खेतों पर आलू खुदाई हो रही थी. शनिवार की दोपहर को बंटी बाइक से खेतों पर जा रहे थे. उसी दौरान रास्ते में तीन पैदल चल रहे युवकों ने बंटी को रुकने का इशारा किया. बंटी ने बाइक रोक ली, जैसे ही बंटी ने बाइक रोकी तीनों बदमाशों ने बंटी के साथ मारपीट कर पैसे और बाइक लूट ली और भागने लगे.
बंटी के शोर मचाने पर खेतों में काम कर रहे ग्रामीणों ने बदमाशों का पीछा कर उनको दबोच लिया. वही एक बदमाश भाग जाने में सफल रहा. बदमाशों के पकड़े जाने की सूचना पर थाना बरहन पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने दोनों बदमाशों को हिरासत में ले लिया पूछताछ करने पर बदमाशों ने अपने नाम पुष्पेंद्र पुत्र श्री निवास सती नगर थाना एत्माद्दौला व अभिषेक पुत्र विजयपाल निवासी सतीनगर थाना एत्माद्दौला बताया.
यह भी पढ़ें: युवती की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर शादी का दबाव बनाने वाला युवक गिरफ्तार
थानाध्यक्ष बरहन शेर सिंह ने बताया है कि पकड़े गए दोनों बदमाशों को जेल भेज दिया गया है. वहीं, तीसरे बदमाश की तलाश की जा रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप