आगरा: जिले की खेरागढ़ कोतवाली पुलिस ने सोमवार को गोवंश से भरा एक कंटेनर पकड़ा है. पुलिस को देखकर चालक और परिचालक कंटेनर छोड़कर भाग निकले. पुलिस ने गोवंश को चीत गोशाला में भेज दिया गया है. पुलिस ने चालक, परिचालक और कंटेनर के मालिक के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया है.
ऐसे पकड़ा गया कंटेनर
मामला थाना खेरागढ़ क्षेत्र के गढ़ी अतिबल गांव के समीप का है. पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि गोवंश से भरा कंटेनर जगनेर की ओर से आ रहा है. सूचना मिलने बाद खेरागढ़ पुलिस सक्रिय हो गई. पुलिस की घेराबंदी देख चालक और परिचालक कंटेनर को छोड़कर भाग गए. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कंटेनर को पकड़ लिया. कंटेनर की तलाशी लेने पर उसमें से मवेशी भरे मिले.
गोवंश को चीत गोशाला में छोड़ा
पुलिस ने गोवंशों को चीत गोशाला में लाकर छोड़ दिया. एसएसआई विपिन कुमार ने बताया कि कंटेनर में कुल 17 गोवंश थे. इनमें से 10 सांड और 7 गाय थीं. चालक और परिचालक इन गोवंशों को तस्करी करके ले जा रहे थे.