ETV Bharat / state

चोरी का सोना खरीदने पहुंचा था सुनार, अय्याशी के लिए बड़ी चोरियां करने वाले आरोपियों के साथ गिरफ्तार - कीमती जेवर भी बरामद

यूपी के आगरा जिले में पुलिस ने शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से कीमती जेवर भी बरामद हुए हैं. इस दौरान पुलिस ने एक सुनार को भी गिरफ्तार किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : May 9, 2023, 4:21 PM IST

देखें पूरी खबर

आगरा : पुलिस ने मंगलवार को शातिर चोर गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. पूछताछ में आरोपियों ने तीन बड़ी चोरियों का भी खुलासा किया है. शातिर चोरों के साथ एक सुनार भी गिरफ़्तार हुआ है, जो चोरी के सामान को खरीदने आया था.



पुलिस के अनुसार, आगरा शहर की थाना शाहगंज पुलिस ने मंगलवार को एक शातिर चोर गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ़्तार कर जेल भेजा है. उनके साथ एक सुनार भी पकड़ा गया है, जो चोरी का माल खरीदने फ़िरोज़ाबाद से आगरा आया था. डीसीपी सिटी विकास कुमार ने बताया कि 'शाहगंज, लोहामंडी और जगदीशपुरा क्षेत्र के घरों में लगातार चोरी की वारदात हो रही थीं. उच्च अधिकारियों के निर्देश पर एसीपी लोहामंडी के नेतृत्व में टीम घटित कर दो शातिर चोरों को पुलिस ने पकड़ा है, जिसमे अकरम पुत्र इकराम निवासी हाथरस, जिशान पुत्र मजहर अली निवासी फ़िरोज़ाबाद को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर पथौली इलाके से गिरफ़्तार किया है. दोनों मिलकर चोरी के माल का सौदा फ़िरोज़ाबाद निवासी सुनार रामबाबू उर्फ़ रामू पुत्र गोपाल दास से कर रहे थे, तभी पुलिस ने तीनों को गिरफ़्तार कर लिया.' आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि 'इस गैंग में उनका एक साथी कादिर उर्फ़ आदिल भी शामिल है. तीनों मिलकर अपने शौक़ पूरा करने के लिए चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे. आरोपियों ने तीन चोरियों का खुलासा किया है, जो बीते दिनों शाहगंज और जगदीशपुरा क्षेत्र में हुई थीं. पुलिस ने आरोपियों के पास से एक बाइक सहित सोने-चांदी के कीमती जेवरातों को बरामद किया है.



पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि 'खाली घरों की बाइक से रेकी करने के बाद देर रात घरों में चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे. चोरी के माल का बंटवारा करने के बाद सभी जगह बदल लेते थे. जिससे पुलिस को शक न हो सके. डीसीपी सिटी विकास कुमार का कहना है कि फरार चोर कादिर उर्फ़ आदिल की तलाश के लिए पुलिस टीम का गठन कर दिया गया है, उसे जल्द गिरफ़्तार कर जेल भेजा जायेगा.

यह भी पढ़ें : राजधानी में कोविड के मरीजों की संख्या न के बराबर, अब लखनऊ के डॉक्टर कह रहे हैं ये बड़ी बात

देखें पूरी खबर

आगरा : पुलिस ने मंगलवार को शातिर चोर गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. पूछताछ में आरोपियों ने तीन बड़ी चोरियों का भी खुलासा किया है. शातिर चोरों के साथ एक सुनार भी गिरफ़्तार हुआ है, जो चोरी के सामान को खरीदने आया था.



पुलिस के अनुसार, आगरा शहर की थाना शाहगंज पुलिस ने मंगलवार को एक शातिर चोर गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ़्तार कर जेल भेजा है. उनके साथ एक सुनार भी पकड़ा गया है, जो चोरी का माल खरीदने फ़िरोज़ाबाद से आगरा आया था. डीसीपी सिटी विकास कुमार ने बताया कि 'शाहगंज, लोहामंडी और जगदीशपुरा क्षेत्र के घरों में लगातार चोरी की वारदात हो रही थीं. उच्च अधिकारियों के निर्देश पर एसीपी लोहामंडी के नेतृत्व में टीम घटित कर दो शातिर चोरों को पुलिस ने पकड़ा है, जिसमे अकरम पुत्र इकराम निवासी हाथरस, जिशान पुत्र मजहर अली निवासी फ़िरोज़ाबाद को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर पथौली इलाके से गिरफ़्तार किया है. दोनों मिलकर चोरी के माल का सौदा फ़िरोज़ाबाद निवासी सुनार रामबाबू उर्फ़ रामू पुत्र गोपाल दास से कर रहे थे, तभी पुलिस ने तीनों को गिरफ़्तार कर लिया.' आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि 'इस गैंग में उनका एक साथी कादिर उर्फ़ आदिल भी शामिल है. तीनों मिलकर अपने शौक़ पूरा करने के लिए चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे. आरोपियों ने तीन चोरियों का खुलासा किया है, जो बीते दिनों शाहगंज और जगदीशपुरा क्षेत्र में हुई थीं. पुलिस ने आरोपियों के पास से एक बाइक सहित सोने-चांदी के कीमती जेवरातों को बरामद किया है.



पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि 'खाली घरों की बाइक से रेकी करने के बाद देर रात घरों में चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे. चोरी के माल का बंटवारा करने के बाद सभी जगह बदल लेते थे. जिससे पुलिस को शक न हो सके. डीसीपी सिटी विकास कुमार का कहना है कि फरार चोर कादिर उर्फ़ आदिल की तलाश के लिए पुलिस टीम का गठन कर दिया गया है, उसे जल्द गिरफ़्तार कर जेल भेजा जायेगा.

यह भी पढ़ें : राजधानी में कोविड के मरीजों की संख्या न के बराबर, अब लखनऊ के डॉक्टर कह रहे हैं ये बड़ी बात

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.