ETV Bharat / state

आगरा: 3 टप्पेबाज चढ़े पुलिस के हत्थे, नकदी सहित 530 ग्राम नशीला पाउडर बरामद - आगरा ताजा खबर

यूपी के आगरा के थाना कमलानगर पुलिस ने धोखाधड़ी करके लूट करने वाले तीन टप्पेबाजों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से एक लाख सात हजार रुपये और 530 ग्राम नशीला पाउडर बरामद हुआ है.

टप्पेबाजी करने वाले तीन लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
टप्पेबाजी करने वाले तीन लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
author img

By

Published : Oct 7, 2020, 7:34 AM IST

आगरा: जिले में कुछ समय से टप्पेबाजों द्वारा धोखाधड़ी करके लूट करने के मामले लगातार सामने आते जा रहे हैं. इसको देखते हुए आगरा एसएसपी ने कमला नगर पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम बनाकर जिले में चेकिंग व तलाशी अभियान तेजी से चलाने के निर्देश दिए थे. इसी क्रम में थाना कमला नगर को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने टप्पेबाजी करने वाले तीन लोगों को अपनी गिरफ्त में लिया है.


जानकारी के अनुसार, 15 सितंबर को कमला नगर पुलिस को सूचना मिली कि राजेश गुप्ता कमला नगर स्थित पीएनबी बैंक से घर जा रहे थे. कुछ दूर जाने पर दो व्यक्तियों ने पीड़ित को रोककर बताया कि वे सिविल पुलिस से हैं. इसके बाद कुछ सुंघाते हुए कहा कि इस समय चोरियां बहुत हो रही हैं, इसलिए अपनी अंगूठी और चेन उतार कर हमें दे दो. हम इसे सुरक्षित पुड़िया में रखकर तुम्हें वापस कर देंगे. राजेश ने उन्हें चेन व अंगूठी दे दी. इसके बाद आरोपियों ने पुड़िया में नकली पत्थर की बजरी बांधकर पुड़िया उन्हें वापस देकर फरार हो गए.

कब हुई टप्पेबाजी की जानकारी
राजेश ने बताया कि टप्पेबाजों ने कुछ सूंघा दिया था. जब घर पहुंचकर उन लोगों द्वारा दी गई पुड़िया खोली तो उसमें बजरी निकलने पर उन्हें अपने साथ हुई धोखाधड़ी का पता चला. राजेश की तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 27/20 और 379/ 406 में मुकदमा पंजीकृत किया.

इससे पहले भी हो चुकी है टप्पेबाजी की घटना
उन्होंने बताया कि 7 सितंबर को बलकेश्वर कमला नगर निवासी सुरेंद्र कौर और 28 सितंबर को मनजीत कौर ढिल्लों पत्नी वीरेंद्र सिंह निवासी कमला नगर के जेवरात भी बदमाशों ने टप्पेबाजी करके लूट लिए थे. इन लोगों की तरफ से थाना कमला नगर में मुकदमा संख्या 40/20 धारा 379, 420 में मुकदमा दर्ज किया गया था.

हिस्सा बांटते समय आरोपी गिरफ्तार
सोमवार को जब कमला नगर पुलिस वाटर वर्क्स चौराहे पर चेकिंग और तलाशी अभियान चला रही थी, तभी मुखबिर के द्वारा पुलिस को सूचना मिली कि जो लोग धोखे से लोगों के जेवरात आदि उतरवाकर ले जाते हैं और सुनार को बेचकर पैसों का बंटवारा कर लेते हैं. वे लोग इस समय वाटर वर्क्स से आगे यमुना नदी के पुल के नीचे एक गाड़ी में बैठकर पैसों का बंटवारा कर रहे हैं और नई घटना को अंजाम देने के लिए योजना भी बना रहे हैं. सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस मौके पर पहुंच गई और तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

नशीला पाउडर सुंघाकर उतरवाते थे जेवरात
पुलिस ने बताया कि उन्होंने 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों में कालिया निवासी वेस्ट दिल्ली, दीपक निवासी श्रीनगर फिरोजाबाद, अजय निवासी सुदामा नगर फिरोजाबाद शामिल हैं. इन लोगों के पास से एक लाख सात हजार रुपये और 530 ग्राम नशीला पाउडर बरामद हुआ है. जिसे ये लोगों को अपनी बातों में उलझा कर सूंघा देते थे, फिर बहला फुसलाकर उनसे आभूषण उतरवा लेते थे और सुनार को बेच देते थे. अभियुक्तों ने इससे पहले की गई कई घटनाओं को कबूल किया है.

आगरा: जिले में कुछ समय से टप्पेबाजों द्वारा धोखाधड़ी करके लूट करने के मामले लगातार सामने आते जा रहे हैं. इसको देखते हुए आगरा एसएसपी ने कमला नगर पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम बनाकर जिले में चेकिंग व तलाशी अभियान तेजी से चलाने के निर्देश दिए थे. इसी क्रम में थाना कमला नगर को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने टप्पेबाजी करने वाले तीन लोगों को अपनी गिरफ्त में लिया है.


जानकारी के अनुसार, 15 सितंबर को कमला नगर पुलिस को सूचना मिली कि राजेश गुप्ता कमला नगर स्थित पीएनबी बैंक से घर जा रहे थे. कुछ दूर जाने पर दो व्यक्तियों ने पीड़ित को रोककर बताया कि वे सिविल पुलिस से हैं. इसके बाद कुछ सुंघाते हुए कहा कि इस समय चोरियां बहुत हो रही हैं, इसलिए अपनी अंगूठी और चेन उतार कर हमें दे दो. हम इसे सुरक्षित पुड़िया में रखकर तुम्हें वापस कर देंगे. राजेश ने उन्हें चेन व अंगूठी दे दी. इसके बाद आरोपियों ने पुड़िया में नकली पत्थर की बजरी बांधकर पुड़िया उन्हें वापस देकर फरार हो गए.

कब हुई टप्पेबाजी की जानकारी
राजेश ने बताया कि टप्पेबाजों ने कुछ सूंघा दिया था. जब घर पहुंचकर उन लोगों द्वारा दी गई पुड़िया खोली तो उसमें बजरी निकलने पर उन्हें अपने साथ हुई धोखाधड़ी का पता चला. राजेश की तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 27/20 और 379/ 406 में मुकदमा पंजीकृत किया.

इससे पहले भी हो चुकी है टप्पेबाजी की घटना
उन्होंने बताया कि 7 सितंबर को बलकेश्वर कमला नगर निवासी सुरेंद्र कौर और 28 सितंबर को मनजीत कौर ढिल्लों पत्नी वीरेंद्र सिंह निवासी कमला नगर के जेवरात भी बदमाशों ने टप्पेबाजी करके लूट लिए थे. इन लोगों की तरफ से थाना कमला नगर में मुकदमा संख्या 40/20 धारा 379, 420 में मुकदमा दर्ज किया गया था.

हिस्सा बांटते समय आरोपी गिरफ्तार
सोमवार को जब कमला नगर पुलिस वाटर वर्क्स चौराहे पर चेकिंग और तलाशी अभियान चला रही थी, तभी मुखबिर के द्वारा पुलिस को सूचना मिली कि जो लोग धोखे से लोगों के जेवरात आदि उतरवाकर ले जाते हैं और सुनार को बेचकर पैसों का बंटवारा कर लेते हैं. वे लोग इस समय वाटर वर्क्स से आगे यमुना नदी के पुल के नीचे एक गाड़ी में बैठकर पैसों का बंटवारा कर रहे हैं और नई घटना को अंजाम देने के लिए योजना भी बना रहे हैं. सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस मौके पर पहुंच गई और तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

नशीला पाउडर सुंघाकर उतरवाते थे जेवरात
पुलिस ने बताया कि उन्होंने 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों में कालिया निवासी वेस्ट दिल्ली, दीपक निवासी श्रीनगर फिरोजाबाद, अजय निवासी सुदामा नगर फिरोजाबाद शामिल हैं. इन लोगों के पास से एक लाख सात हजार रुपये और 530 ग्राम नशीला पाउडर बरामद हुआ है. जिसे ये लोगों को अपनी बातों में उलझा कर सूंघा देते थे, फिर बहला फुसलाकर उनसे आभूषण उतरवा लेते थे और सुनार को बेच देते थे. अभियुक्तों ने इससे पहले की गई कई घटनाओं को कबूल किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.