आगरा: जिले में भाजपा के एक पार्षद चोरी के मामले में पकड़े गए हैं. उनके पास से चोरी का माल भी बरामद हो गया है. वहीं पुलिस ने 389 व 411 धाराओं में उक्त पार्षद समेत उनके अन्य साथियों को जेल भेज दिया है. फिलहाल पुलिस सभी आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है.
थाना सदर पुलिस में बीते दिनों इलेक्ट्रॉनिक शॉप की छत काटकर अज्ञात चोरों ने इलेक्ट्रॉनिक्स का माल चुरा लिया था. पुलिस ने काफी छानबीन के बाद सदर क्षेत्र निवासी संजय को पकड़ा था. उससे पूछताछ हुई तो उसने चोरी की वारदात कबूल करते हुए अपने दो अन्य साथियों हरिओम गोयल और मुकेश गर्ग के बारे में बताया. इसके बाद पुलिस ने तत्काल दबिश देते हुए दोनों को उनके घर से हिरासत में ले लिया और चोरी की 5 एलसीडी बरामद कर ली.
पकड़े जाने के बाद हरिओम गोयल ने खुद के भाजपा पार्षद होने की बात कह कर रौब में लेने का प्रयास किया. वहीं पुलिस ने उनकी एक न सुनी और दोनों को थाने ले आए. आगरा के कमलानगर क्षेत्र के नगर निगम वार्ड नम्बर 85 के पार्षद हरिओम गोयल के गिरफ्तार होने की जानकारी मिलने के बाद थाने में पार्षदों और नेताओं का जमावड़ा लग गया. इन सब के बावजूद पुलिस के आगे किसी की नहीं चल पाई और पुलिस ने तीनो चोरों के खिलाफ मुकदमे की कार्रवाई कर दी.
सदर थाने में हुई चोरी का बुधवार को खुलासा हुआ है. इसमें तीन आरोपी गिरफ्तार कर जेल भेजे गए हैं, जिनके पास से चोरी की पांच एलसीडी बरामद हुई है.
-रोहन प्रमोद बोत्रे, एसपी सिटी