आगरा: जिले की पुलिस ने छह शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस की गिरफ्त में आए सभी बदमाश कई आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं. पुलिस द्वारा जिले भर में अभियान चलाकर अपराधियों की धरपकड़ की जा रही है.
बीते तीन माह से लॉकडाउन के दौरान पुलिस की व्यस्तता का फायदा उठाकर कई अपराधी घटनाओं को अंजाम दे रहे थे. अनलॉक शुरू होते ही आगरा पुलिस अब पूरे एक्शन में आ गई है, जो भी अपराधी गिरफ्त से दूर है उन्हें ढूंढ-ढूंढकर सलाखों के पीछे भेजने का काम पुलिस ने शुरू कर दिया है.
एसएसपी बबलू कुमार ने पूरे जिले में सघन अभियान चलाकर वांछितों को गिरफ्तार करने के आदेश दिए हैं. इसी के अंतर्गत पुलिस ने थाना मंटोला से पांच अपराधी और थाना छत्ता से एक अपराधी को गिरफ्तार किया है. इन सभी अपराधियों पर 20-20 हजार रुपये का इनाम रखा गया था.
एसएसबी बबलू कुमार के अनुसार ये सभी अपराधी गैंगेस्टर एक्ट में वांछित हैं. इन सभी अभियुक्तों पर गोकशी, सट्टा और अन्य आपराधिक मामले दर्ज थे. आगे भी इस अभियान को जारी रखा जाएगा.