ETV Bharat / state

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले 75 से अधिक वांछित अपराधी गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में 75 से अधिक वांछितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है. ये अभियुक्त काफी वक्त से फरार चल रहे थे. इनके पीछे पुलिस की कई टीमें लगातार काम कर रहीं थीं.

Agra police arrested more than 75 accused
आगरा में 75 से अधिक वांछित गिरफ्तार.
author img

By

Published : Apr 5, 2021, 12:48 AM IST

आगरा: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने इनामी और वांछित अभियुक्तों के खिलाफ गिरफ्तारी अभियान शुरू कर दिया है. इसके तहत देहात से लेकर शहर के 75 से अधिक वांछितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है. ये अभियुक्त काफी वक्त से फरार चल रहे थे. इनके पीछे पुलिस की कई टीमें लगातार काम कर रहीं थीं. नवागत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने चुनावों को शांतिपूर्ण कराने के चलते अभियुक्तों की जल्द गिरफ्तारी के आदेश दिए थे.

एसपी सिटी ने दी जानकारी

एसपी सिटी रोहन पी बोत्रे ने बताया कि पंचायती चुनाव के चलते इनामी और वांछित अपराधी पुलिस के रडार पर थे. एसटीएफ से लेकर एसओजी और सर्विलांस अपराधियों की धर पकड़ के लिए काफी समय से काम कर रहे थे. चुनाव से पहले ऐसे अपराधियों को चिन्हित भी किया गया था, जो चुनाव के दौरान बूथ कैप्चरिंग जैसी घटनाओं को अंजाम दे सकते थे. इन सभी को अभियान के तहत जेल भेजा जा रहा है.

अपराधियों को भेजा गया जेल

बहरहाल 75 से अधिक अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है. वहीं फरार अन्य इनामी बदमाशों और वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की तैयारी है, जिससे चुनावों को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराया जा सके.

आगरा: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने इनामी और वांछित अभियुक्तों के खिलाफ गिरफ्तारी अभियान शुरू कर दिया है. इसके तहत देहात से लेकर शहर के 75 से अधिक वांछितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है. ये अभियुक्त काफी वक्त से फरार चल रहे थे. इनके पीछे पुलिस की कई टीमें लगातार काम कर रहीं थीं. नवागत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने चुनावों को शांतिपूर्ण कराने के चलते अभियुक्तों की जल्द गिरफ्तारी के आदेश दिए थे.

एसपी सिटी ने दी जानकारी

एसपी सिटी रोहन पी बोत्रे ने बताया कि पंचायती चुनाव के चलते इनामी और वांछित अपराधी पुलिस के रडार पर थे. एसटीएफ से लेकर एसओजी और सर्विलांस अपराधियों की धर पकड़ के लिए काफी समय से काम कर रहे थे. चुनाव से पहले ऐसे अपराधियों को चिन्हित भी किया गया था, जो चुनाव के दौरान बूथ कैप्चरिंग जैसी घटनाओं को अंजाम दे सकते थे. इन सभी को अभियान के तहत जेल भेजा जा रहा है.

अपराधियों को भेजा गया जेल

बहरहाल 75 से अधिक अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है. वहीं फरार अन्य इनामी बदमाशों और वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की तैयारी है, जिससे चुनावों को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराया जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.