ETV Bharat / state

आगरा: पुलिस को डेढ़ साल से चकमा दे रही गैंगस्टर लेडी डॉन गिरफ्तार - lady don arrested in agra

यूपी के आगरा में पुलिस ने शुक्रवार को डेढ़ साल से चकमा दे रही गैंगस्टर लेडी डॉन को गिरफ्तार कर लिया है. लेडी डॉन शहर छोड़ने की फिराक में थी. पुलिस ने लेडी डॉन पर दस हजार रुपये का इनाम घोषित किया था.

etv bharat
लेडी डॉन.
author img

By

Published : Jul 18, 2020, 6:41 PM IST

आगरा: जनपद में पुलिस ने शुक्रवार को डेढ़ साल से चकमा दे रही गैंगस्टर लेडी डॉन को गिरफ्तार कर लिया. लेडी डॉन शहर छोड़ने की फिराक में थी. पुलिस ने लेडी डॉन पर दस हजार रुपये का इनाम घोषित किया था. लेडी डॉन ने पूछताछ में खुलासा किया है कि वह गिरोह के साथ वारदात के वक्त साथ रहती थी, जिससे चेकिंग में पुलिस से बच निकले.

सीओ लोहमंडी नम्रता श्रीवास्तव ने बताया कि जगदीश पुरा पुलिस ने डेढ़ साल से फरार दस हजार रुपये की इनामी गैंगस्टर लेडी डॉन निवासी मोहल्ला नगला खुशहाली (शाहगंज) को उसके डेरा से गिरफ्तार किया है. आगरा पुलिस ने वर्ष 2018 में लेडी डॉन शबनम को गैंग के छह साथियों के साथ जगदीशपुरा क्षेत्र में चोरियों के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजा था. जमानत पर जेल से छूटने के बाद लेडी डॉन गायब हो गई थी. पुलिस ने लेडी डॉन शबनम समेत छह साथियों पर गैंगस्टर की कार्रवाई की थी. पुलिस पहले ही लेडी डॉन के साथियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी थी.

यूं करती थी वारदात
पुलिस की पूछताछ में लेडी डॉन शबनम ने खुलासा किया कि गैंग के साथ दिन में रैकी करती थी. रात में गैंग के साथ चोरी की वारदात करती थी. रात में महिला होने की वजह से पुलिस चेकिंग में गिरोह पर शक नहीं करती थी, जिस वजह से गिरोह कई बार रात में पुलिस की चेकिंग में बच निकला था. इंस्पेक्टर जगदीशपुरा बैजनाथ सिंह ने बताया कि गैंगस्टर शबनम उर्फ कुसुमा ने पूछताछ में खुलासा किया था कि वह जमानत पर जेल से छूटने पर मुंबई चली गई थी. फिर नागपुर में रही. डेढ़ साल बाद आगरा लौटी थी कि अब पुलिस उसे भूल गई होगी. सीएम योगी के निर्देश पर आगरा पुलिस ने फरार बदमाश और गैंगस्टर की धरपकड़ तेज कर दी है. हर दिन बदमाश दबोचे जा रहे हैं. आगरा पुलिस ने दस हजार की इनामी लेडी डॉन को गिरफ्तार किया है.

आगरा: जनपद में पुलिस ने शुक्रवार को डेढ़ साल से चकमा दे रही गैंगस्टर लेडी डॉन को गिरफ्तार कर लिया. लेडी डॉन शहर छोड़ने की फिराक में थी. पुलिस ने लेडी डॉन पर दस हजार रुपये का इनाम घोषित किया था. लेडी डॉन ने पूछताछ में खुलासा किया है कि वह गिरोह के साथ वारदात के वक्त साथ रहती थी, जिससे चेकिंग में पुलिस से बच निकले.

सीओ लोहमंडी नम्रता श्रीवास्तव ने बताया कि जगदीश पुरा पुलिस ने डेढ़ साल से फरार दस हजार रुपये की इनामी गैंगस्टर लेडी डॉन निवासी मोहल्ला नगला खुशहाली (शाहगंज) को उसके डेरा से गिरफ्तार किया है. आगरा पुलिस ने वर्ष 2018 में लेडी डॉन शबनम को गैंग के छह साथियों के साथ जगदीशपुरा क्षेत्र में चोरियों के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजा था. जमानत पर जेल से छूटने के बाद लेडी डॉन गायब हो गई थी. पुलिस ने लेडी डॉन शबनम समेत छह साथियों पर गैंगस्टर की कार्रवाई की थी. पुलिस पहले ही लेडी डॉन के साथियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी थी.

यूं करती थी वारदात
पुलिस की पूछताछ में लेडी डॉन शबनम ने खुलासा किया कि गैंग के साथ दिन में रैकी करती थी. रात में गैंग के साथ चोरी की वारदात करती थी. रात में महिला होने की वजह से पुलिस चेकिंग में गिरोह पर शक नहीं करती थी, जिस वजह से गिरोह कई बार रात में पुलिस की चेकिंग में बच निकला था. इंस्पेक्टर जगदीशपुरा बैजनाथ सिंह ने बताया कि गैंगस्टर शबनम उर्फ कुसुमा ने पूछताछ में खुलासा किया था कि वह जमानत पर जेल से छूटने पर मुंबई चली गई थी. फिर नागपुर में रही. डेढ़ साल बाद आगरा लौटी थी कि अब पुलिस उसे भूल गई होगी. सीएम योगी के निर्देश पर आगरा पुलिस ने फरार बदमाश और गैंगस्टर की धरपकड़ तेज कर दी है. हर दिन बदमाश दबोचे जा रहे हैं. आगरा पुलिस ने दस हजार की इनामी लेडी डॉन को गिरफ्तार किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.