आगराः जिले के अछनेरा कस्बे में रविवार शाम को चाय की दुकान पर रुपयों को लेकर ईराकी नागरिक का विवाद हो गया. विवाद के बाद भारत में करीब 20 माह से अवैध रूप से रह रहा ईराकी नागिरक पकड़ा गया. इसको लेकर सुरक्षा एजेंसियों में खलबली मची हुई है. ईराकी नागरिक दिल्ली से दोस्तों के साथ फतेहपुर सीकरी घूमने आया था. एलआईयू और सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारियों ने उससे पूछताछ की है. अब ईराकी नागरिक के बारे में ईराकी दूतावास से संपर्क किया है.
थाना पुलिस के मुताबिक, अछनेरा कस्बे में रविवार शाम चाय की दुकान पर दुकानदार का रुपये को लेकर एक व्यक्ति से विवाद हो गया. दुकानदार को व्यक्ति की भाषा समझ नहीं आ रही थी. मामला बढ़ा तो दुकानदार ने पुलिस को सूचना दी. इस पर अछनेरा थाना से पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और व्यक्ति से पूछताछ करनी चाही. पुलिसकर्मी भी उसकी भाषा नहीं समझ पाए, तो उससे पहचान पत्र मांगा.
इस पर व्यक्ति ने पासपोर्ट दिखाया, तो पता चला कि व्यक्ति ईराकी नागरिक है. उससे वीजा मांगा तो वह 2021 में ही खत्म हो गया था, फिर भी व्यक्ति देश में रह रहा था. इस पर अछनेरा थाना पुलिस ने तत्काल एलआईयू को सूचना दी. बिना वीजा के अवैध रूप से देश में रह रहे ईराकी नागरिक की सूचना जब सुरक्षा एजेंसियों को मिली तो खलबली मच गई.
डीसीपी सत्यजीत गुप्ता ने बताया कि अछनेरा थाना पुलिस ने ईराक के तेहरान स्थित खैराइच निवासी बहरूज वली जादे गिरफ्तार किया है. बहरूज वली जादे के दस्तावेजों की जांच एलआईयू टीम ने की. उसका वीजा 26 अप्रैल 2021 को समाप्त हो चुका है. पूछताछ में बहरूज वली जादे ने बताया है कि वह दिल्ली में रह रहा था. दिल्ली से ही रविवार को दोस्तों के साथ फतेहपुर सीकरी में स्मारक देखने जा रहा था. फिर अछनेरा क्यों और कैसे पहुंचा, इसका भी पता किया जा रहा है. इसके साथ ही गिरफ्तार बहरूज वली जादे के बारे में ईराकी दूतावास से संपर्क किया है, जिससे यह पता चल सके कि गिरफ्तार बहरूज वली जादे कब भारत आया था. वीजा की अवधि पूरी होने पर वह वापस क्यों नहीं गया.
पढ़ेंः प्रयागराज में लूट के अंतर्राज्यीय गिरोह का खुलासा, क्राइम ब्रांच ने 5 को किया गिरफ्तार