आगराः जिले के बसई अरेला थाने की पुलिस बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने नाबालिग से रेप के आरोपी को धर दबोचा है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
ये है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक थाना बसई अरेला इलाके में नाबालिग किशोरी के साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया गया. वो पशुओं का गोबर डालने गांव के पास जंगल किनारे गयी थी. इसी दौरान उसके साथ ये हादसा हुआ. आरोपी दीवान सिंह के बेटे कोक सिंह ने नाबालिग किशोरी को जबरन दबोच लिया और उसके साथ रेप कर फरार हो गया. पीड़ित ने घर पहुंचकर परिजनों को आपबीती सुनाई. जिसके बाद परिजनों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी और कार्रवाई के मांग की.
इसे भी पढ़ें- शादी करवाने का झांसा देकर UP ले आकर युवती को बेचा, दरिंदों ने किया गैंगरेप
पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ पोक्सो एक्ट सहित रेप की धाराओं में मामला दर्ज किया है. मंगलवार को पुलिस ने दबिश देकर फरार आरोपी युवक को गिरफ्तार कर कार्रवाई की.