आगरा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली से बटन दबाकर आगरा मेट्रो का वर्चुअल शिलान्यास किया. आगरा के पीएसी मैदान में आयोजित शिलान्यास समारोह में सीएम योगी के साथ ही अन्य तमाम केंद्रीय और सूबे के मंत्री और पदाधिकारियों ने तालियां बजाकर अभिवादन किया. पीएम मोदी ने अपने भाषण में 'मेड इन इंडिया' पर जोर दिया. पीएम मोदी ने कहा कि आगरा प्रदेश का सातवां शहर है, जो मेट्रो सिटी बना है. आगरा के लोगों को स्मार्ट सिटी के कार्यों से भी बहुत फायदा होने वाला है.
देश में मेट्रो कोच भी मेड इन इंडिया की तर्ज पर जा रहे बनाए
पीएम मोदी ने कहा कि, आगरा के पास पुरातन पहचान पहले से ही है. अब इसमें आधुनिकता का नया आयाम जुड़ रहा है. सैकड़ों वर्षो का इतिहास संजोए यह शहर अब 21वीं सदी के साथ कदम ताल मिलाने के लिए तैयार है. आगरा में पहले ही स्मार्ट सुविधाएं विकसित करने के लिए 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा का कार्य चल रहा है. पिछले साल स्मार्ट सिटी के जैसे कमांड एवं कंट्रोल सेंटर का शिलान्यास करने का मुझे मौका मिला था. वह बनकर तैयार हो गया है. कोरोना काल में इस कमांड एवं कंट्रोल रूम ने उपयोगी भूमिका निभाई है. आगरा में आठ हजार करोड़ से ज्यादा रुपये में मेट्रो प्रोजेक्ट स्मार्ट सुविधाओं से जुड़े प्रोजेक्टों को और अधिक मजबूत करेगा. दो कॉरिडोर में मेट्रो का संचालन होगा. पीएम ने आगरा के लोगों को मेट्रो के कार्य के शुभारंभ को लेकर बधाई दी. उन्होंने देश में जिस स्पीड से मेट्रो के निर्माण का कार्य हो रहा है. वह सरकार के प्रतिबद्धता और उसके कार्य दोनों को ही दर्शाता है. देश में मेट्रो कोच भी मेड इन इंडिया की तर्ज पर बनाए जा रहे हैं. मेट्रो नेटवर्क के मामले में भी भारत आत्मनिर्भर बन रहा है.
बढ़ेगी कनेक्टिविटी और सहूलियत
पीएम मोदी ने कहा कि भारत के छोटे शहर के युवा सही साहस दिखा रहे हैं. अब आगरा में मेट्रो का काम होगा. पीएम मोदी ने कहा कि आगरा पश्चिमी उत्तर प्रदेश के शहरों में आता है. आगरा मेट्रो से बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी. लोकल टूरिज्म के लिए फोकस होकर काम किया जा रहा है. ताजमहल जैसी धरोहर के आसपास आधुनिक सुविधाएं बढ़ाने के लिए पर्यटकों के लिए सहूलियत बढ़ाई जाएंगी. इससे आगरा में जहां रोजगार के नए द्वार खुलेंगे. वहीं, पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा.
आगरा मेट्रो सुविधा से जुड़ने वाला प्रदेश का सातवां शहर
पीएम मोदी ने कहा कि 2014 तक देश में सवा 200 किलोमीटर ही मेट्रो लाइन ऑपरेशनल हुई थी. 6 साल में देश में 450 किलोमीटर से ज्यादा मेट्रो लाइन ऑपरेशनल है. देश में लगभग 1000 किलोमीटर मेट्रो लाइन बनाने पर तेजी से काम भी चल रहा है. आज देश के 27 शहरों में या तो मेट्रो का कार्य पूरा हो चुका है, या कार्य बहुत तेजी से चल रहा है. अगर यूपी की बात करें तो आगरा मेट्रो सुविधा से जुड़ने वाला प्रदेश का सातवां शहर है.
पीएम मोदी ने अपना वादा किया पूरा
सन 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले पीएम मोदी ने जनवरी-2019 में आगरा के कोठी मीना बाजार मैदान में विशाल जनसभा को संबोधित किया था. संबोधन में पीएम मोदी ने आगरा की जनता से मेट्रो का वादा किया था. सोमवार को पीएम मोदी ने आगरा की जनता को अपने किए वादे को पूरा करके मेट्रो का तोहफा दिया है.