ETV Bharat / state

पीएम मोदी ने देश को आंतकवाद से और योगी ने प्रदेश को गुंडों से कराया मुक्त : श्रीकांत शर्मा - कैबिनेट मंत्री श्रीकांत शर्मा

सम्मेलन में कैबिनेट ऊर्जामंत्री श्रीकांत शर्मा ने भाजपा के एजेंडे में सांस्कृतिक राष्ट्रवाद को मुख्य मुद्दा बताते हुए कहा कि अयोध्या में भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर बन रहा है. वहीं, वाराणसी में बाबा विश्वनाथ कॉरिडोर बन रहा है जिसका मॉडल पीएम मोदी ने देश दुनिया के सामने पेश किया है.

पीएम मोदी ने देश को आंतकवाद से और योगी ने प्रदेश को गुंडों से कराया मुक्त : श्रीकांत शर्मा
पीएम मोदी ने देश को आंतकवाद से और योगी ने प्रदेश को गुंडों से कराया मुक्त : श्रीकांत शर्मा
author img

By

Published : Jan 7, 2022, 7:58 PM IST

Updated : Jan 7, 2022, 8:11 PM IST

आगरा: जिले के विधानसभा क्षेत्र खेरागढ़ में शुक्रवार को भाजपा ने प्रबुद्ध सम्मेलन का आयोजन किया जिसमें मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री श्रीकांत शर्मा रहे. सम्मेलन में उन्होंने विपक्षी पार्टियों पर तीखे प्रहार करते हुए भाजपा सरकार की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला.

खेरागढ़ के मंडी समिति परिसर में आयोजित भाजपा के प्रबुद्ध सम्मेलन में प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री श्रीकांत शर्मा ने शिरकत की. प्रदेश में विधानसभा के होने वाले चुनावों को ध्यान में रखते हुए केंद्र की मोदी सरकार से जोड़ते हुए भाषण दिया. मंच से उन्होंने विपक्षी दलों पर आक्रामक तरीके से प्रहार हमला किया. इस दौरान उन्होंने भाजपा सरकार की उपलब्धियों को भी गिनाया.

पीएम मोदी ने देश को आंतकवाद से और योगी ने प्रदेश को गुंडों से कराया मुक्त : श्रीकांत शर्मा

ऊर्जा मंत्री ने कहा कि केंद्र की 2014 से पहले की सरकारों में और 2014 में मोदी के नेतृत्व में बनी भाजपा सरकार में जमीन आसमान का अंतर है. पीएम मोदी के नेतृत्व में आज देश आतंकवाद से मुक्त हो गया है. वहीं, योगी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश गुंडों से मुक्त हुआ है.

पीएम मोदी ने देश को आंतकवाद से और योगी ने प्रदेश को गुंडों से कराया मुक्त : श्रीकांत शर्मा
पीएम मोदी ने देश को आंतकवाद से और योगी ने प्रदेश को गुंडों से कराया मुक्त : श्रीकांत शर्मा


यह भी पढ़ें : बिजली बिल हुआ आधा : अब बिजली दर 6 से घटकर 3 रुपये/यूनिट, फिक्स चार्ज 130 रुपये/एचपी से घटकर हुआ 65

सांस्कृतिक राष्ट्रवाद को बताया मुख्य मुद्दा

सम्मेलन में कैबिनेट ऊर्जामंत्री श्रीकांत शर्मा ने भाजपा के एजेंडे में सांस्कृतिक राष्ट्रवाद को मुख्य मुद्दा बताते हुए कहा कि अयोध्या में भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर बन रहा है. वहीं, वाराणसी में बाबा विश्वनाथ कॉरिडोर बन रहा है जिसका मॉडल पीएम मोदी ने देश दुनिया के सामने पेश किया है.

उसी तर्ज पर आगे भी कार्य होंगे. विपक्ष की पिछली सरकारें अपने विशेष वर्ग के वोटबैंक के नाराज होने के भय से कार्य नहीं करतीं थीं. हालांकि हमने डंके की चोट पर वह कार्य कर दिखाया है. भाजपा सरकार किसी जाति विशेष या वर्ग विशेष के साथ भेदभाव किए बिना सभी वर्गों को साथ जोड़कर कार्य करती है.

गांवों को चौबीस घंटे की जा रही विद्युत आपूर्ति

उन्होंने दावा किया कि पिछली सरकारों में विद्युत से प्रदेश के केवल चार जिले रोशन होते थे. भाजपा सरकार में सभी जिलों को समान रूप से बिजली मिल रही है. भाजपा सरकार ने बिजली बिल के टैरिफ में 50 प्रतिशत की भारी कटौती कर दी है जिससे घरेलू उपभोक्ताओं और किसानों को राहत मिलेगी.

साथ ही साथ गांवों को भी चौबीस घंटे विद्युत आपूर्ति करने पर कार्य चल रहा है. इस दौरान कार्यक्रम में पूर्व सांसद चौधरी बाबू लाल, पूर्व मंत्री रामसकल गुर्जर, डॉ. राजेंद्र सिंह, शिव शंकर शर्मा, अशोक लवानियां, उमेश सैथियां आदि समेत वरिष्ठ नेता मौजूद रहे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

आगरा: जिले के विधानसभा क्षेत्र खेरागढ़ में शुक्रवार को भाजपा ने प्रबुद्ध सम्मेलन का आयोजन किया जिसमें मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री श्रीकांत शर्मा रहे. सम्मेलन में उन्होंने विपक्षी पार्टियों पर तीखे प्रहार करते हुए भाजपा सरकार की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला.

खेरागढ़ के मंडी समिति परिसर में आयोजित भाजपा के प्रबुद्ध सम्मेलन में प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री श्रीकांत शर्मा ने शिरकत की. प्रदेश में विधानसभा के होने वाले चुनावों को ध्यान में रखते हुए केंद्र की मोदी सरकार से जोड़ते हुए भाषण दिया. मंच से उन्होंने विपक्षी दलों पर आक्रामक तरीके से प्रहार हमला किया. इस दौरान उन्होंने भाजपा सरकार की उपलब्धियों को भी गिनाया.

पीएम मोदी ने देश को आंतकवाद से और योगी ने प्रदेश को गुंडों से कराया मुक्त : श्रीकांत शर्मा

ऊर्जा मंत्री ने कहा कि केंद्र की 2014 से पहले की सरकारों में और 2014 में मोदी के नेतृत्व में बनी भाजपा सरकार में जमीन आसमान का अंतर है. पीएम मोदी के नेतृत्व में आज देश आतंकवाद से मुक्त हो गया है. वहीं, योगी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश गुंडों से मुक्त हुआ है.

पीएम मोदी ने देश को आंतकवाद से और योगी ने प्रदेश को गुंडों से कराया मुक्त : श्रीकांत शर्मा
पीएम मोदी ने देश को आंतकवाद से और योगी ने प्रदेश को गुंडों से कराया मुक्त : श्रीकांत शर्मा


यह भी पढ़ें : बिजली बिल हुआ आधा : अब बिजली दर 6 से घटकर 3 रुपये/यूनिट, फिक्स चार्ज 130 रुपये/एचपी से घटकर हुआ 65

सांस्कृतिक राष्ट्रवाद को बताया मुख्य मुद्दा

सम्मेलन में कैबिनेट ऊर्जामंत्री श्रीकांत शर्मा ने भाजपा के एजेंडे में सांस्कृतिक राष्ट्रवाद को मुख्य मुद्दा बताते हुए कहा कि अयोध्या में भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर बन रहा है. वहीं, वाराणसी में बाबा विश्वनाथ कॉरिडोर बन रहा है जिसका मॉडल पीएम मोदी ने देश दुनिया के सामने पेश किया है.

उसी तर्ज पर आगे भी कार्य होंगे. विपक्ष की पिछली सरकारें अपने विशेष वर्ग के वोटबैंक के नाराज होने के भय से कार्य नहीं करतीं थीं. हालांकि हमने डंके की चोट पर वह कार्य कर दिखाया है. भाजपा सरकार किसी जाति विशेष या वर्ग विशेष के साथ भेदभाव किए बिना सभी वर्गों को साथ जोड़कर कार्य करती है.

गांवों को चौबीस घंटे की जा रही विद्युत आपूर्ति

उन्होंने दावा किया कि पिछली सरकारों में विद्युत से प्रदेश के केवल चार जिले रोशन होते थे. भाजपा सरकार में सभी जिलों को समान रूप से बिजली मिल रही है. भाजपा सरकार ने बिजली बिल के टैरिफ में 50 प्रतिशत की भारी कटौती कर दी है जिससे घरेलू उपभोक्ताओं और किसानों को राहत मिलेगी.

साथ ही साथ गांवों को भी चौबीस घंटे विद्युत आपूर्ति करने पर कार्य चल रहा है. इस दौरान कार्यक्रम में पूर्व सांसद चौधरी बाबू लाल, पूर्व मंत्री रामसकल गुर्जर, डॉ. राजेंद्र सिंह, शिव शंकर शर्मा, अशोक लवानियां, उमेश सैथियां आदि समेत वरिष्ठ नेता मौजूद रहे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Jan 7, 2022, 8:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.