आगरा: नगर निगम ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर शहर के बाजारों में खरीददारी करने के लिए जाने वाली महिलाओं को पिंक टॉयलेट की सौगात दी है. महापौर नवीन जैन ने राजा मंडी चौराहे पर पिंक टॉयलेट का शुभारंभ किया. ये टॉयलेट प्रमुख बाजारों और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर लगाए गए हैं.
महिलाएं खरीददारी करने के लिए ज्यादातर बाजारों में जाती हैं. ऐसे में बाजारों में टॉयलेट की व्यवस्था नहीं होने से महिलाओं को काफी परेशानी होती है. इसको देखते हुए शहर नगर निगम ने प्रमुख बाजारों और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर पिंक टॉयलेट बनाने की पहल करते हुए अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर इसका उद्घाटन करके महिलाओं को एक नई सौगात दी है.
आगरा नगर निगम के महापौर नवीन जैन ने बताया कि शहर के प्रमुख बाजार, भीड़-भाड़ वाले स्थानों, विश्वविद्यालय सहित तमाम जगहों पर महिलाओं के लिए 30 पिंक टॉयलेट लगाए गए हैं. इन पिंक टॉयलेट की साफ-सफाई और देख-रेख के लिए 2 कर्मचारियों की नियुक्ति भी की गई है.