ETV Bharat / state

सरेंधी सिद्ध बाबा मंदिर में चेन स्नेचरों ने 24 महिलाओं की चेन उड़ाई, लोगों ने तीन चेन स्नेचर पकड़े - सरेंधी सिद्ध बाबा मंदिर

चंद घंटों के अंदर बदमाशों ने एक-एक कर चौबीस महिलाओं और दो पुरूषों को अपना शिकार बना डाला. महिलाओं के कुंडल, गहने आदि शरीर पर से खिंचने लगे. हालांकि पुलिस पूरे मामले में लीपापोती करती नजर आई.

गुरु पूर्णिमा पर जेब कतरों के आतंक से थर्राया सरेंधी सिद्ध बाबा मंदिरतीन स्नेचर पकड़े
गुरु पूर्णिमा पर जेब कतरों के आतंक से थर्राया सरेंधी सिद्ध बाबा मंदिरतीन स्नेचर पकड़े
author img

By

Published : Jul 24, 2021, 10:26 PM IST

आगरा : गुरु पूर्णिमा पर चेन स्नेचरों के आतंक से थाना जगनेर क्षेत्र थर्रा उठा. दिन दहाड़े सरेंधी सिद्ध बाबा मंदिर पर हुई वारदातों से श्रद्धालु भयभीत हो गए. इसी बीच स्थानीय लोगों ने तीन स्नेचरों को पकड़ लिया. इन्हें बाद में सरेंधी चौकी पर ले लाकर पुलिस को सौंप दिया गया. एक दिन में एक साथ इतनी वारदातें होने से पुलिस भी चकरा गई. मामले की लीपापोती करने में जुट गई.

गुरु पूर्णिमा पर जेब कतरों के आतंक से थर्राया सरेंधी सिद्ध बाबा मंदिरतीन स्नेचर पकड़े
गुरु पूर्णिमा पर जेब कतरों के आतंक से थर्राया सरेंधी सिद्ध बाबा मंदिरतीन स्नेचर पकड़े

सरेंधी चौराहे से धौलपुर की ओर नेशनल हाईवे-123 पर सिद्ध बाबा का प्रसिद्ध मंदिर और गुफा है. शनिवार को गुरु पूर्णिमा होने से राजस्थान समेत आसपास के क्षेत्र और गांवों से सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे. मंदिर परिसर में काफी भीड़ होने से चेन स्नेचरों ने महिला श्रद्धालुओं को अपना शिकार बनाना शुरू कर दिया.

महिलाओं के गले से चेन, कानों से कुंडल, नकदी, मोबाइल, बाइक आदि पर हाथ साफ करने लगे. चंद घंटों के अंदर एक-एक करके चौबीस महिलाओं और दो आदमियों को अपना शिकार बना डाला. महिलाओं के कुंडल, गहने आदि शरीर पर से खिंचने लगे. मंदिर परिसर में लोग विचलित हो उठे. तीन चेन स्नेचरों को श्रद्धालुओ ने मौके से पकड़ लिया. बाकी भाग निकले.

पकड़े गए चेन स्नेचरों को श्रद्धालुओं ने सरेंधी पुलिस के हवाले कर दिया. आक्रोशित श्रद्धालु थाने का घेराव भी करने लगे. बाद में किसी तरह मान मनौव्वल के बाद ये लोग माने.

पकड़ा गया आरोपी
पकड़ा गया आरोपी

बाइक भी हुई चोरी

बदमाशों ने मंदिर परिसर से अनिल कुमार पुत्र सियाराम निवासी नगला कूट सहपऊ धौलपुर की एक बाइक को भी चुरा ले गए. सोनू पुत्र आनंदीलाल निवासी बरबर सालेनगर, थाना खेरागढ़ का एंड्रॉयड मोबाइल चोरी हो गया.

यह भी पढ़ें : कोई लेने नहीं आया मुठभेड़ में मारे गए बदमाश बदन सिंह का शव

पकड़े गए आरोपी
पकड़े गए आरोपी

इनकी छीनी चेन

द्रौपा उर्फ़ छोटी पत्नी बीरी सिंह निवासी नौमील थाना मलपुरा, भूरी पत्नी भगवान सिंह निवासी घसकटा, थाना बसई जगनेर, रूबी पत्नी अरविंद निवासी नगला इमली, थाना जगनेर, इंद्रावती पत्नी रामफूल निवासी सरैंधी थाना जगनेर, गुड़िया पत्नी जितेंद्र निवासी नगला सहजू थाना जगनेर, कासन देवी पत्नी वीरेंद्र निवासी नोनी थाना जगनेर, मीना देवी पत्नी अशोक कुमार निवासी नगला इमली थाना जगनेर, मंजू देवी पत्नी सुरेश कुमार निवासी नगला पलटू थाना जगनेर, ओमवती पत्नी राम अवतार निवासी सरैंधी थाना जगनेर, कृष्णा देवी पत्नी नितेश निवासी नोनी थाना जगनेर, कविता देवी पत्नी ओम प्रकाश निवासी डांडा थाना खेरागढ़, चंद्रकला पत्नी गोरेलाल निवासी खुशियापुर थाना खेरागढ़, आशा पत्नी सचिन निवासी कैथौली बंजारा थाना खेरागढ़, मीरा पत्नी मनोज कुमार निवासी झीलरा थाना सहपऊ धौलपुर, सरस्वती पत्नी कल्याण सिंह निवासी दोनारी का मठ थाना सहपऊ धौलपुर, सीमा पत्नी पवन सिंह निवासी पपेड़ा थाना सहपऊ धौलपुर, सरोज पत्नी कंचन सिंह निवासी मालोनी पंवार थाना कौलारी धौलपुर, कृष्णा पत्नी उदय सिंह निवासी बसेड़ी के पास झील, गुड्डी पत्नी रामवीर निवासी सालेपुर थाना सहपऊ धौलपुर, मुन्नी पत्नी प्रेम सिंह निवासी कैथरी थाना सहपऊ धौलपुर, भूरो पत्नी रामवीर निवासी नकटपुरा थाना सदर धौलपुर, कमलेश पत्नी महाराज सिंह निवासी नकटपुरा थाना सदर धौलपुर, मिथिलेश पत्नी भागीरथ निवासी होरीपुरा थाना रूपवास भरतपुर.

गुरु पूर्णिमा पर चेन स्नेचरों के आतंक से थाना जगनेर क्षेत्र थर्रा उठा
गुरु पूर्णिमा पर चेन स्नेचरों के आतंक से थाना जगनेर क्षेत्र थर्रा उठा
मौके से पकड़े गए आरोपी

पवन पुत्र भूरेलाल निवासी नकटपुरा थाना सदर धौलपुर, नीरज पुत्र भूप सिंह निवासी नगला देविया थाना रूपबास भरतपुर, दीनदयाल पुत्र गजपाल नगला देविया रूपवास भरतपुर को मौके से पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया.

प्रभारी निरीक्षक जगनेर कुशल पाल सिंह ने बताया कि मामला महिलाओं में लड़ाई झगडे़ का है. किसी महिला का गहना चोरी नहीं हुआ है. मंदिर से केवल एक बाइक चोरी हुई है.

आगरा : गुरु पूर्णिमा पर चेन स्नेचरों के आतंक से थाना जगनेर क्षेत्र थर्रा उठा. दिन दहाड़े सरेंधी सिद्ध बाबा मंदिर पर हुई वारदातों से श्रद्धालु भयभीत हो गए. इसी बीच स्थानीय लोगों ने तीन स्नेचरों को पकड़ लिया. इन्हें बाद में सरेंधी चौकी पर ले लाकर पुलिस को सौंप दिया गया. एक दिन में एक साथ इतनी वारदातें होने से पुलिस भी चकरा गई. मामले की लीपापोती करने में जुट गई.

गुरु पूर्णिमा पर जेब कतरों के आतंक से थर्राया सरेंधी सिद्ध बाबा मंदिरतीन स्नेचर पकड़े
गुरु पूर्णिमा पर जेब कतरों के आतंक से थर्राया सरेंधी सिद्ध बाबा मंदिरतीन स्नेचर पकड़े

सरेंधी चौराहे से धौलपुर की ओर नेशनल हाईवे-123 पर सिद्ध बाबा का प्रसिद्ध मंदिर और गुफा है. शनिवार को गुरु पूर्णिमा होने से राजस्थान समेत आसपास के क्षेत्र और गांवों से सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे. मंदिर परिसर में काफी भीड़ होने से चेन स्नेचरों ने महिला श्रद्धालुओं को अपना शिकार बनाना शुरू कर दिया.

महिलाओं के गले से चेन, कानों से कुंडल, नकदी, मोबाइल, बाइक आदि पर हाथ साफ करने लगे. चंद घंटों के अंदर एक-एक करके चौबीस महिलाओं और दो आदमियों को अपना शिकार बना डाला. महिलाओं के कुंडल, गहने आदि शरीर पर से खिंचने लगे. मंदिर परिसर में लोग विचलित हो उठे. तीन चेन स्नेचरों को श्रद्धालुओ ने मौके से पकड़ लिया. बाकी भाग निकले.

पकड़े गए चेन स्नेचरों को श्रद्धालुओं ने सरेंधी पुलिस के हवाले कर दिया. आक्रोशित श्रद्धालु थाने का घेराव भी करने लगे. बाद में किसी तरह मान मनौव्वल के बाद ये लोग माने.

पकड़ा गया आरोपी
पकड़ा गया आरोपी

बाइक भी हुई चोरी

बदमाशों ने मंदिर परिसर से अनिल कुमार पुत्र सियाराम निवासी नगला कूट सहपऊ धौलपुर की एक बाइक को भी चुरा ले गए. सोनू पुत्र आनंदीलाल निवासी बरबर सालेनगर, थाना खेरागढ़ का एंड्रॉयड मोबाइल चोरी हो गया.

यह भी पढ़ें : कोई लेने नहीं आया मुठभेड़ में मारे गए बदमाश बदन सिंह का शव

पकड़े गए आरोपी
पकड़े गए आरोपी

इनकी छीनी चेन

द्रौपा उर्फ़ छोटी पत्नी बीरी सिंह निवासी नौमील थाना मलपुरा, भूरी पत्नी भगवान सिंह निवासी घसकटा, थाना बसई जगनेर, रूबी पत्नी अरविंद निवासी नगला इमली, थाना जगनेर, इंद्रावती पत्नी रामफूल निवासी सरैंधी थाना जगनेर, गुड़िया पत्नी जितेंद्र निवासी नगला सहजू थाना जगनेर, कासन देवी पत्नी वीरेंद्र निवासी नोनी थाना जगनेर, मीना देवी पत्नी अशोक कुमार निवासी नगला इमली थाना जगनेर, मंजू देवी पत्नी सुरेश कुमार निवासी नगला पलटू थाना जगनेर, ओमवती पत्नी राम अवतार निवासी सरैंधी थाना जगनेर, कृष्णा देवी पत्नी नितेश निवासी नोनी थाना जगनेर, कविता देवी पत्नी ओम प्रकाश निवासी डांडा थाना खेरागढ़, चंद्रकला पत्नी गोरेलाल निवासी खुशियापुर थाना खेरागढ़, आशा पत्नी सचिन निवासी कैथौली बंजारा थाना खेरागढ़, मीरा पत्नी मनोज कुमार निवासी झीलरा थाना सहपऊ धौलपुर, सरस्वती पत्नी कल्याण सिंह निवासी दोनारी का मठ थाना सहपऊ धौलपुर, सीमा पत्नी पवन सिंह निवासी पपेड़ा थाना सहपऊ धौलपुर, सरोज पत्नी कंचन सिंह निवासी मालोनी पंवार थाना कौलारी धौलपुर, कृष्णा पत्नी उदय सिंह निवासी बसेड़ी के पास झील, गुड्डी पत्नी रामवीर निवासी सालेपुर थाना सहपऊ धौलपुर, मुन्नी पत्नी प्रेम सिंह निवासी कैथरी थाना सहपऊ धौलपुर, भूरो पत्नी रामवीर निवासी नकटपुरा थाना सदर धौलपुर, कमलेश पत्नी महाराज सिंह निवासी नकटपुरा थाना सदर धौलपुर, मिथिलेश पत्नी भागीरथ निवासी होरीपुरा थाना रूपवास भरतपुर.

गुरु पूर्णिमा पर चेन स्नेचरों के आतंक से थाना जगनेर क्षेत्र थर्रा उठा
गुरु पूर्णिमा पर चेन स्नेचरों के आतंक से थाना जगनेर क्षेत्र थर्रा उठा
मौके से पकड़े गए आरोपी

पवन पुत्र भूरेलाल निवासी नकटपुरा थाना सदर धौलपुर, नीरज पुत्र भूप सिंह निवासी नगला देविया थाना रूपबास भरतपुर, दीनदयाल पुत्र गजपाल नगला देविया रूपवास भरतपुर को मौके से पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया.

प्रभारी निरीक्षक जगनेर कुशल पाल सिंह ने बताया कि मामला महिलाओं में लड़ाई झगडे़ का है. किसी महिला का गहना चोरी नहीं हुआ है. मंदिर से केवल एक बाइक चोरी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.