आगरा: कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है. इसके बावजूद भी लोग घरों से बेवजह निकल रहे हैं. इन लोगों को जब पुलिस पकड़ती है तो ये बहाने भी तरह-तरह के बनाते हैं.
आगरा पुलिस ने एक व्यक्ति को हरीपर्वत चौराहे पर चैकिंग में पकड़ा तो उसने बहाना बनाते हुए कहा कि अंडा लेने निकला है. पुलिस ने उस व्यक्ति पर 2500 रुपये का चालान लगाया है. पुलिस को लगातार ऐसे बहाने सुनने को मिल रहे हैं.
शुक्रवार को सड़कों पर वाहनों की आवाजाही बढ़ी तो पुलिस ने चैकिंग शुरू कर दी. इस दौरान कई वाहनों को रोका गया है. शाह मार्केट के एक व्यापारी अपनी कार से जा रहे थे. कार पर काली फिल्म चढ़ी थी. पुलिस ने कार रुकवाई तो व्यापारी न मास्क लगाए थे और सीट बेल्ट भी नहीं लगाई थी. यह देखकर पुलिस ने व्यापारी से बाहर निकलने का कारण पूछा तो व्यापारी ने बताया कि अंडे खरीदने निकले हैं. पुलिस ने कहा कि जब दुकानें ही नहीं खुल रही हैं तो अंडे कहां से लाएंगे. इस सवाल का व्यापारी के पास कोई जवाब नहीं था. पुलिस ने व्यापारी का 2500 रुपये का चालान काट दिया.
एसपी ट्रैफिक प्रशांत प्रसाद का कहना है कि लॉकडाउन है फिर भी लोग बेवजह सड़कों पर आ रहे हैं. कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए घर में रहना जरूरी है. मगर लोग इसे समझ नहीं रहे हैं. ये लोग जब सड़क पर पकड़े जाते हैं तो अलग-अलग तरह के बहाने बनाते हैं. आगरा में लॉकडाउन में लोग घर में नहीं रह रहे हैं. सबसे ज्यादा हालत खराब बस्ती और मलिन बस्तियों की हैं. जहां लोग न मास्क लगा रहे हैं और न ही घरों में रुक रहे हैं.