आगरा: कोविड-19 का प्रकोप दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. केंद्र व प्रदेश सरकार की ओर से सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क, सैनिटाइजर आदि प्रयोग करने के लिए बार-बार कहा जा रहा है. एक जगह अधिक संख्या में लोग एकत्रित न हों. इसे समझाने के बावजूद बरहन उप डाकघर के बाहर सैकड़ों की संख्या में आधार कार्ड बनवाने के लिए ग्रामीण एकत्रित हो गए.
जानकारी के मुताबिक एत्मादपुर विधानसभा के कस्बा बरहन स्थित उप डाकघर के बाहर बुधवार सुबह सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण आधार कार्ड बनवाने पहुंचे. सभी लोग बिना मास्क के थे. सोसल डिस्टेंसिंग का भी पालन नहीं हुआ. दूसरी तरफ ग्रामीणों का आरोप है कि उप डाकघर के कर्मचारी मनमाने ढंग से आधार कार्ड बना रहे हैं. जल्द आधार कार्ड बनाने के लिए सुविधा शुल्क की मांग की जाती है.
बहुत से ग्रामीण ऐसे हैं जो पिछले 5 दिनों से लगातार आ रहे हैं, लेकिन कभी समय ज्यादा होने तो कभी कागजातों में कमी का बहाना बताकर वापस कर दिया जाता है. बुधवार सुबह सैकड़ों की संख्या में बरहन, एत्मादपुर, नगला सिर्जी, कुरगंवा, खेड़ी, सहित अन्य गांव से आधार कार्ड बनवाने के लिए ग्रामीण पहुंचे. अधिकतर लोग न तो मास्क का प्रयोग किए हुए थे और न ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे थे.
राजेश पंडित निवासी मरसेना जिला फिरोजाबाद का कहना है कि वो पिछले 3 दिनों से लगातार 15 किलोमीटर दूर से अपनी जन्मतिथि बदलवाने के लिए पोस्ट ऑफिस आ रहे हैं. कभी फार्म जमा न होने का हवाला, या कमी या समय खत्म होने का हवाला देकर वापस कर दिया जाता है. वहीं संगीता निवासी बुर्ज अकबर का कहना है कि वह पिछले 5 दिनों से आधार कार्ड बनवाने के लिए आ रही हैं, लेकिन हर बार कर्मचारी मनमानी कर वापस कर देते हैं.