आगराः नगर निगम ने ताजनगरी को चमकाने की प्लानिंग की है. इसके तहत शहर में नगर निगम सड़कों के किनारे, बाजारों और प्रमुख स्थलों पर दीवारों के किनारे बने 'पीले धब्बों' को मिटाने के लिए अभियान चलाएगा. इसे 'ट्रांसफार्मिंग यलो स्पॉट' नाम दिया है. नगर निगम ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत 15 दिन तक अभियान चलाने की योजना बनाई है. इससे बाजार और प्रमुख स्थलों को चमकाया जा सके. इसके साथ ही नगर निगम की ओर से खुले में पेशाब करने वालों को भी समझाएगा. उन्हें फूलों की माला पहनाई जाएगी. इसके साथ ही ऐसे लोगों को साफ सफाई के लिए जागरूक भी किया जाएगा.
बता दें कि, यूपी के सभी 762 नगरीय निकाय में स्वच्छ भारत मिशन के तहत अभियान चलाया जाएगा. स्वच्छता सर्वेक्षण में नगरीय निकाय की रैंक में भी सुधार लाना है जो प्रमुख शहर हैं. वहां के नगर निगम अधिकारियों को विशेष अभियान चलाने के लिए निर्देश दिए हैं. जिससे शहर को साफ सुथरा बनाने को जनजागरुकता भी करनी है.
ट्रांसफार्मिंग यलो स्पॉट अभियान चलेगा
आगरा नगर निगम के अपर नगर आयुक्त सुरेंद्र सिंह यादव ने बताया कि शहर में 15 सितंबर से 30 सितंबर तक 'ट्रांसफार्मिंग यलो स्पॉट' अभियान चलेगा. इसमें नगर निगम के कर्मचारी शहर में उन स्थलों को चिह्नित करेंगे जहां लोग खुले में पेशाब करते हैं. ऐसे स्थलों को चिह्नित करके वहां सौंदर्यीकरण कराया जाएगा जिससे लोग वहां पर पेशाब न करें. इसके साथ ही उन स्थलों के आसपास उपयुक्त स्थान तलाशकर वहां पर नए टायलेट (यूरिनल) स्थापित किए जाएंगे.
शहर में बनेंगे 50 नए टाॅयलेट
अपर नगर आयुक्त सुरेंद्र सिंह यादव ने बताया कि शहर में करीब 50 स्थानों पर टाॅयलेट (यूरिनल) स्थापित किए जाएंगे. शहर में इंडियन स्वच्छता लीग के तहत स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा. जिसकी वीडियो कांफ्रेसिंग से मानीटरिंग की जाएगी.
खुले में पेशाब करने वालों को पहनाई माला
अपर नगर आयुक्त सुरेंद्र सिंह यादव ने बताया कि, नगर निगम ने अभियान की शुरूआत गुरुवार से ही कर दी है. जिसके तहत गुरुवार को शहर में कई स्थलों पर खुले में पेशाब करने वालों को पकड़ कर उन्हें माला पहनाई. ऐसे लोगों को सफाई के प्रति जागरूक किया.
ये भी पढ़ेंः उड़नखटोले से ताजमहल, आगरा किला और मथुरा-वृन्दावन के मंदिरों का होगा हवाई दर्शन
ये भी पढ़ेंः Watch Video: ताजमहल पहुंची ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप ट्रॉफी, सेल्फी लेने उमड़े पर्यटक