ETV Bharat / state

सूर सरोवर झील बनी नशेड़ियों का अड्डा, सरेआम हुक्के का कश लगा रहे लोग

आगरा की कीठम स्थित सूर सरोवर बर्ड सेंचुरी झील अपनी सुंदरता के दुनिया भर जानी जाती है, लेकिन अब यह झील अब शराबियों और हुक्काबाजों का अड्डा हो गई है. नशेड़ियों ने इसे अपना अड्डा बना लिया है. वहीं वन विभाग के दावे यहां फेल होते नजर आ रहे हैं.

सूर सरोवर झील बनी नशेड़ियों का अड्डा
author img

By

Published : Feb 2, 2019, 9:08 PM IST

आगरा : कीठम स्थित सूर सरोवर बर्ड सेंचुरी झील नशेड़ियों का अड्डा बन गई है. यहां सरेआम शराब और बीयर पीते लोग इधर-उधर देखे जा रहे हैं. इतना ही नहीं लोग झील के किनारे हुक्का और सिगरेट के कस लगा रहे हैं . वहीं वन विभाग हाथ में हाथ रखे बैठा है.

सूर सरोवर झील बनी नशेड़ियों का अड्डा
undefined


सूर सरोवर वर्ल्ड सेंचुरी में शनिवार को वर्ल्ड वेटलैंड डे पर बर्डस् फेस्टिवल का आयोजन किया गया था. कीठम झील में आए साइबेरिया, आस्ट्रेलिया, रूस, अफगानिस्तान, पाकिस्तान, मंगोलिया और सहित दूसरे देशों के पक्षियों को देखने के लिए लोग भी पहुंचे. तभी ईटीवी के कैमरे में वन विभाग के दावों की पोल खोलती हकीकत सामने आई.


ईटीवी के कैमरे में झाड़ियों में पड़ी शराब और बीयर की बोतलें थीं. वहीं कुछ स्टूडेंट्स आए और उन्होंने बैग से हुक्का निकाला लिया. सभी हुक्का पी रहे थे. मगर ईटीवी का कैमरा देखकर भाग गए. जबकि, सूर सरोवर झील संरक्षित है. वन विभाग का दावा है कि सूर सरोवर झील क्षेत्र में कोई शराब नहीं पी सकता है, लेकिन नियमों को ताक पर रखकर यहां सिगरेट, बीड़ी और हुक्का पी जा रहा है .

आगरा : कीठम स्थित सूर सरोवर बर्ड सेंचुरी झील नशेड़ियों का अड्डा बन गई है. यहां सरेआम शराब और बीयर पीते लोग इधर-उधर देखे जा रहे हैं. इतना ही नहीं लोग झील के किनारे हुक्का और सिगरेट के कस लगा रहे हैं . वहीं वन विभाग हाथ में हाथ रखे बैठा है.

सूर सरोवर झील बनी नशेड़ियों का अड्डा
undefined


सूर सरोवर वर्ल्ड सेंचुरी में शनिवार को वर्ल्ड वेटलैंड डे पर बर्डस् फेस्टिवल का आयोजन किया गया था. कीठम झील में आए साइबेरिया, आस्ट्रेलिया, रूस, अफगानिस्तान, पाकिस्तान, मंगोलिया और सहित दूसरे देशों के पक्षियों को देखने के लिए लोग भी पहुंचे. तभी ईटीवी के कैमरे में वन विभाग के दावों की पोल खोलती हकीकत सामने आई.


ईटीवी के कैमरे में झाड़ियों में पड़ी शराब और बीयर की बोतलें थीं. वहीं कुछ स्टूडेंट्स आए और उन्होंने बैग से हुक्का निकाला लिया. सभी हुक्का पी रहे थे. मगर ईटीवी का कैमरा देखकर भाग गए. जबकि, सूर सरोवर झील संरक्षित है. वन विभाग का दावा है कि सूर सरोवर झील क्षेत्र में कोई शराब नहीं पी सकता है, लेकिन नियमों को ताक पर रखकर यहां सिगरेट, बीड़ी और हुक्का पी जा रहा है .

Intro:आगरा।
आगरा की कीठम स्थित सूर सरोवर बर्डस सैंचुरी नशेड़ियों का अड्डा बन गई है। सरेआम यहां पर शराब और बीयर पीते लोग इधर-उधर दिख जाएंगे। इतना ही नहीं कीठम झील के किनारे हुक्का और सिगरेट के कस लगाते और धुआं को हवा में उडाते दिख जाएंगे। ईटीवी के कैमरे में कीठम झील के किनारे हुक्का पीने वाले कैद हुए और झाड़ियों में बीयर की कैन और शराब की बोतलें पड़ी दिखी जा सकती हैं। तो वन विभाग में हड़कंप मच गया क्योंकि अभी तक वन विभाग की टीम में किसी भी तरह के शराब बीयर और अन्य धूम्रपान के दावे भर रहा था। अब अधिकारी इस बारे में कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है।



Body:हुआ यूं कि स्थित सूर सरोवर वर्ल्ड सेंचुरी में शनिवार को वर्ल्ड वेटलैंड डे पर बर्ड्स फेस्टिवल का आयोजन किया गया था। यहां पर कीठम झील में आए साइबेरिया, आस्ट्रेलिया, रूस, अफगानिस्तान, पाकिस्तान, मंगोलिया और सहित दूसरे देशों के पक्षियों को देखने पहुंचे। तभी ईटीवी के कैमरे में वन विभाग के दावों की पोल खोलती हकीकत सामने आई। ईटीवी के कैमरे में झाड़ियों में पड़ी शराब और बीयर की बोतलें थीं। वहीं कुछ स्टूडेंट्स आए और उन्होंने बैग से हुक्का निकाला लिया। सभी हुक्का पी रहे थे। मगर ईटीवी का कैमरा देखकर भाग गए। जबकि, सूर सरोवर झील संरक्षित है। वन विभाग का दावा है कि सूर सरोवर झील क्षेत्र में कोई शराब नहीं पी सकता है। सिगरेट, बीड़ी और हुक्का नहीं पी सकता है।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.