आगरा: जिले के बाह कस्बा क्षेत्र में बीते कई माह से गंदे पानी की समस्या से जूझ रही एक महिला का गुस्सा फूट पड़ा. महिला बोतल में गंदा पानी भरकर नगर पालिका कार्यालय पहुंच गई और जमकर हंगामा किया. महिला ने कार्यालय में मौजूद कर्मचारियों को अपने क्षेत्र में गंदे पानी की समस्या को बताते हुए खूब खरी-खोटी सुनाई.
उप जिलाधिकारी के पास पहुंची गंदे पानी की बोतल लेकर
काफी देर इंतजार करने के बाद भी जब पालिका अध्यक्ष कार्यालय नहीं पहुंचे, तो महिला रश्मि विभा त्रिपाठी गंदे पानी की बोतल और चूड़ियां लेकर उप जिलाधिकारी के कार्यालय पहुंच गई. महिला ने अपनी समस्या से अवगत कराते हुए गंदे पानी की बोतल को उप जिलाधिकारी बाह की टेबल पर रख दिया और इसके समाधान की गुहार लगाई. महिला ने बताया कि यह पानी इतना गंदा और बदबूदार है कि इससे कपड़े भी नहीं धोए जाएंगे. पीने के पानी के लिए तो लोग पहले से ही अन्य संसाधनों के भरोसे हैं. वहीं, पानी में मिट्टी की मात्रा अधिक होने से पानी मटमैला दिख रहा था.
गंदे पानी का बिल हर माह वसूला जाता है
महिला के मुताबिक, करीब 6 माह से गंदे व बदबूदार पानी की परेशानी को झेल रही है. महिला और उसके पिता द्वारा पूर्व में भी नगर पालिका अध्यक्ष को अवगत कराया गया था. महिला ने बताया कि कार्यालय में शिकायत करने पहुंचने पर सभी कर्मचारी पाइपलाइन को ग्राम सभा में होना बताते हैं. इसके कारण वह उसे ठीक नहीं करते हैं. वहीं, उक्त पानी का बिल हर माह ग्रामीणों से वसूल करते हैं.
जल्द होगा समस्या का समाधान
इस संबंध में नगर पालिका परिषद में अधिशासी अभियंता का अतिरिक्त कार्यभार देख रहे उप जिलाधिकारी अब्दुल बासित ने बताया कि उक्त महिला नल से आ रहे गंदे व बदबूदार पानी की समस्या को लेकर आई थी. जल्द ही समस्या को दूर कराया जाएगा.