आगराः जिले में बिजली आपूर्ति कर रही निजी कंपनी टोरेंट पॉवर के विरोध में मंगलवार को कलेक्ट्रेट पर गांव करभना और धंधुपुरा के आसपास के गांवों के लोगों ने प्रदर्शन किया. ग्रामीणों ने जमकर टोरेंट के खिलाफ नारेबाजी की और एडीएम सिटी डॉक्टर प्रभाकांत अवस्थी को ज्ञापन दिया. ग्रामीणों की मांग है कि टोरेंट पॉवर मनमानी करके गांवों में बिजली की लाइन बिछा रही है. जबकि, कंपनी के साथ नगर निगम क्षेत्र में ही बिजली आपूर्ति का एग्रीमेंट हुआ है. अब तक कंपनी डेढ़ दर्जन से ज्यादा गांवों में बिजली आपूर्ति करके लोगों से बिल वसूल रही है.
ग्रामीण बबलू का कहना था कि टोरेंट पॉवर के गांव में बिजली आपूर्ति करने से किसानों और ग्रामीणों की जेब पर डाका पड़ेगा. क्योंकि, डीवीवीएनएल की बिजली आपूर्ति से ज्यादा टॉरेंट पावर का बिल आएगा. टोरेंट पॉवर के मीटर में हर समय जलने वाली छोटी सी लाइट से ही करीब 10 यूनिट की महीने में खपत बढ़ती है. इसलिए किसान और ग्रामीण सिर्फ गांव में डीवीवीएनएल की ही आपूर्ति चाहते हैं.
उनका कहना है कि अगर सुनवाई नहीं हुई तो ग्रामीण आंदोलन भी करेंगे. बाबा बाल योगी का कहना है कि टोरेंट पॉवर मनमानी करके अब तक 19 से ज्यादा गांवों में अवैध तरीके से बिजली की लाइन बिछाकर लोगों के घरों में कनेक्शन कर चुकी है. जबकि, टोरेंट पॉवर का एग्रीमेंट सिर्फ नगरीय क्षेत्र का है. टोरेंट पॉवर ने यह सब बड़े अधिकारियों और तमाम नेताओं को खरीद करके किया है, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा.
आगरा में टोरंट पॉवर की मनमानी पनपने नहीं दी जाएगी. हम इसको लेकर लगातार लड़ाई जारी रखेंगे. किसानों और ग्रामीणों के साथ कोई टोरेंट पॉवर की मनमानी नहीं चलेगी. इस बारे में आज जिला प्रशासन को ज्ञापन भी दिया है. लॉकडाउन में ताजनगरी की जनता के बिल और अन्य चार्ज को लेकर बाबा बाल योगी हाईकोर्ट में टोरेंट पॉवर के खिलाफ गए हैं. बाबा बाल योगी ताजनगरी में टोरंट के खिलाफ प्रदर्शन भी कर चुके हैं.