ETV Bharat / state

तीन फीट संकरे पाइप में दौड़ा रहे गाड़ी, आखिर क्यों

तीन फीट संकरा पाइप.... और उससे गुजरते लोग... चौंकिए मत... यह हकीकत है... ऐसी ही कुछ तस्वीरें उत्तर प्रदेश के आगरा जिले से सामने आई है. सच्चे मायनों में अगर इन्हें खतरों का खिलाड़ी कहा जाए तो अतिशयोक्ति नहीं होगी. आखिर इसके पीछे की वजह क्या है... क्यों लोग अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं, जानने के लिए देखिए ईटीवी भारत की ये खास रिपोर्ट...

bikes and cyclists pass through narrow pipes in agra
तीन फीट संकरे पाइप में दौड़ा रहे गाड़ी.
author img

By

Published : Dec 19, 2020, 9:27 PM IST

आगरा : ताजनगरी में शॉर्टकट के चक्कर में दोपहिया वाहन और साइकिल सवार खतरों के खिलाड़ी बन गए हैं. घुटनों के बल खतरों के खिलाड़ी 40 फीट लंबे और तीन फीट व्यास के संकरे पाइप से अपना दोपहिया व साइकिल निकाल रहे हैं. कई बार ये पाइप में दोपहिया फंसने पर चोटिल हो रहे हैं. इससे भले ही तीन किलोमीटर का चक्कर बच रहा है. मगर, जान जोखिम में बनी हुई है. यह सब जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही की वजह से हो रहा है. यह लापरवाही और बेफिक्री कभी भी बड़े हादसे का कारण बन सकती है.

स्पेशल रिपोर्ट...

ट्रैफिक डायवर्जन से तीन किलोमीटर का लगाना पड़ा रहा चक्कर
आगरा में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत ताजगंज में 24 घंटे पानी की आपूर्ति के लिए जीवनी मंडी वाटरवर्क्स से पाइप लाइन डालने का काम तेजी से चल रहा है. पाइपलाइन के चलते आगरा किला- ताजगंज रोड बंद कर दिया गया है. पुरानी मंडी चौराहा और शाहजहां गार्डन पर बड़े-बड़े पाइप डाल कर सड़क से वाहनों का आवागमन बंद कर दिया गया है. यहां के यातायात को डायवर्ट करके आगरा किला के सामने से बालूगंज होकर माल रोड से निकाला जा रहा है. मगर, ट्रैफिक डायवर्जन से लोगों को तीन किलोमीटर का चक्कर लगाना पड़ रहा है. यह रोड जनवरी 2021 तक बंद रहेगा. तीन किलोमीटर के चक्कर से बचने के लिए दोपहिया वाहन सवार और साइकिल सवार खतरों के खिलाड़ी बन रहे हैं.

पुलिस बेखबर
पुरानी मंडी चौराहा और शाहजहां गार्डन के गेट पर भले ही बड़े-बड़े भारी पाइप डालकर सड़क को बंद कर दिया गया है. यहां से निकलने वाले दोपहिया सवार और साइकिल सवारों को कोई रोकने और टोकने वाला नहीं है. यहां पर कोई सुरक्षा गार्ड भी तैनात नहीं है, जबकि दोनों जगह पर चंद कदम की दूरी पर ट्रैफिक व्यवस्था संभाल रहे पुलिसकर्मी भी लोगों की बेफिक्री से बेखबर रहते हैं. सीओ सदर महेश कुमार का कहना है कि ताजगंज थाना पुलिस और पाइपलाइन डाल रही फर्म को पाइप सही से बंद करने के निर्देश दिए हैं. किसी को भी वहां से गुजरने नहीं दिया जाएगा.

bikes and cyclists pass through narrow pipes in agra
पाइप से गुजर रहा युवक.
2 मिनट में घुटनों के बल 40 फीट लंबा पाइप पार
सड़क को बंद करने के लिए डाले गए भारी और लंबे पाइपों की लंबाई करीब 40 फीट है. पाइपों का व्यास 3 फीट है. शॉर्टकट में इन्हीं पाइप से खतरों के खिलाड़ी बने तीन किलोमीटर का फेर बचा रहे हैं. शॉर्टकट के लिए जान जोखिम में डाल कर खतरों के खिलाड़ी बने दो पहिया सवार और साइकिल सवार 40 फीट लंबे पाइप में करीब दो मिनट में घुटनों के बल चलकर निकल रहे हैं. इस दौरान कई लोग चोटिल भी हो रहे हैं. मगर, शॉर्टकट में जान जोखिम में डालने से कोई भी पीछे नहीं हट रहा है.
दो हजार की आबादी परेशान
पाइप से बाइक निकालने वाले शाहरुख ने बताया कि वह खैराती टोला का रहने वाला है. घर यहां से महज 200 मीटर की दूरी पर है. मगर रोड बंद होने की वजह से लोगों को डेढ़ किलोमीटर का चक्कर लगा कर आना पड़ता है. यही वजह है कि करीब दो हजार की आबादी वाले खैराती टोला के लोग डेढ़ किलोमीटर के चक्कर से बचने के लिए इसी तरह से जान जोखिम में डालकर पाइप से आते जाते हैं.
bikes and cyclists pass through narrow pipes in agra
पाइप से गुजरते लोग.
समय और पेट्रोल की बचत
बाइक सवार राकेश ने बताया कि मुझे इंटरव्यू देने जाना है. देरी के चलते इस शॉर्टकट को अपनाया है. पाइप से बाइक निकालने में मेरी सांस भी फूल गई. लेकिन, इस शॉर्टकट से 3 किलोमीटर का चक्कर बच गया है. इसमें जहां समय की बचत हुई, वहीं पेट्रोल भी बची है. बाइक सवार तेजपाल का कहना है कि यह इंडिया है. यहां यह सब करना पड़ता है. जुगाड़ लगानी पड़ती है.
bikes and cyclists pass through narrow pipes in agra
संकरे पाइप से गुजरते लोग.

कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा
जान जोखिम में 40 फीट लंबे संकरे पाइप से निकल रहे खतरों के खिलाड़ी दो पहिया वाहन सवार शॉर्टकट को लेकर तरह-तरह के बहाने बताते हैं. कोई कोई मजबूरी, कोई जुगाड़ तो कई ने पाइप से निकलना समय और पेट्रोल की बचत का तरीका बताया. मगर, जिम्मेदार अधिकारी की लापरवाही और लोगों की बेफिक्री कभी भी बड़ा हादसा करा सकती है.

आगरा : ताजनगरी में शॉर्टकट के चक्कर में दोपहिया वाहन और साइकिल सवार खतरों के खिलाड़ी बन गए हैं. घुटनों के बल खतरों के खिलाड़ी 40 फीट लंबे और तीन फीट व्यास के संकरे पाइप से अपना दोपहिया व साइकिल निकाल रहे हैं. कई बार ये पाइप में दोपहिया फंसने पर चोटिल हो रहे हैं. इससे भले ही तीन किलोमीटर का चक्कर बच रहा है. मगर, जान जोखिम में बनी हुई है. यह सब जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही की वजह से हो रहा है. यह लापरवाही और बेफिक्री कभी भी बड़े हादसे का कारण बन सकती है.

स्पेशल रिपोर्ट...

ट्रैफिक डायवर्जन से तीन किलोमीटर का लगाना पड़ा रहा चक्कर
आगरा में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत ताजगंज में 24 घंटे पानी की आपूर्ति के लिए जीवनी मंडी वाटरवर्क्स से पाइप लाइन डालने का काम तेजी से चल रहा है. पाइपलाइन के चलते आगरा किला- ताजगंज रोड बंद कर दिया गया है. पुरानी मंडी चौराहा और शाहजहां गार्डन पर बड़े-बड़े पाइप डाल कर सड़क से वाहनों का आवागमन बंद कर दिया गया है. यहां के यातायात को डायवर्ट करके आगरा किला के सामने से बालूगंज होकर माल रोड से निकाला जा रहा है. मगर, ट्रैफिक डायवर्जन से लोगों को तीन किलोमीटर का चक्कर लगाना पड़ रहा है. यह रोड जनवरी 2021 तक बंद रहेगा. तीन किलोमीटर के चक्कर से बचने के लिए दोपहिया वाहन सवार और साइकिल सवार खतरों के खिलाड़ी बन रहे हैं.

पुलिस बेखबर
पुरानी मंडी चौराहा और शाहजहां गार्डन के गेट पर भले ही बड़े-बड़े भारी पाइप डालकर सड़क को बंद कर दिया गया है. यहां से निकलने वाले दोपहिया सवार और साइकिल सवारों को कोई रोकने और टोकने वाला नहीं है. यहां पर कोई सुरक्षा गार्ड भी तैनात नहीं है, जबकि दोनों जगह पर चंद कदम की दूरी पर ट्रैफिक व्यवस्था संभाल रहे पुलिसकर्मी भी लोगों की बेफिक्री से बेखबर रहते हैं. सीओ सदर महेश कुमार का कहना है कि ताजगंज थाना पुलिस और पाइपलाइन डाल रही फर्म को पाइप सही से बंद करने के निर्देश दिए हैं. किसी को भी वहां से गुजरने नहीं दिया जाएगा.

bikes and cyclists pass through narrow pipes in agra
पाइप से गुजर रहा युवक.
2 मिनट में घुटनों के बल 40 फीट लंबा पाइप पार
सड़क को बंद करने के लिए डाले गए भारी और लंबे पाइपों की लंबाई करीब 40 फीट है. पाइपों का व्यास 3 फीट है. शॉर्टकट में इन्हीं पाइप से खतरों के खिलाड़ी बने तीन किलोमीटर का फेर बचा रहे हैं. शॉर्टकट के लिए जान जोखिम में डाल कर खतरों के खिलाड़ी बने दो पहिया सवार और साइकिल सवार 40 फीट लंबे पाइप में करीब दो मिनट में घुटनों के बल चलकर निकल रहे हैं. इस दौरान कई लोग चोटिल भी हो रहे हैं. मगर, शॉर्टकट में जान जोखिम में डालने से कोई भी पीछे नहीं हट रहा है.
दो हजार की आबादी परेशान
पाइप से बाइक निकालने वाले शाहरुख ने बताया कि वह खैराती टोला का रहने वाला है. घर यहां से महज 200 मीटर की दूरी पर है. मगर रोड बंद होने की वजह से लोगों को डेढ़ किलोमीटर का चक्कर लगा कर आना पड़ता है. यही वजह है कि करीब दो हजार की आबादी वाले खैराती टोला के लोग डेढ़ किलोमीटर के चक्कर से बचने के लिए इसी तरह से जान जोखिम में डालकर पाइप से आते जाते हैं.
bikes and cyclists pass through narrow pipes in agra
पाइप से गुजरते लोग.
समय और पेट्रोल की बचत
बाइक सवार राकेश ने बताया कि मुझे इंटरव्यू देने जाना है. देरी के चलते इस शॉर्टकट को अपनाया है. पाइप से बाइक निकालने में मेरी सांस भी फूल गई. लेकिन, इस शॉर्टकट से 3 किलोमीटर का चक्कर बच गया है. इसमें जहां समय की बचत हुई, वहीं पेट्रोल भी बची है. बाइक सवार तेजपाल का कहना है कि यह इंडिया है. यहां यह सब करना पड़ता है. जुगाड़ लगानी पड़ती है.
bikes and cyclists pass through narrow pipes in agra
संकरे पाइप से गुजरते लोग.

कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा
जान जोखिम में 40 फीट लंबे संकरे पाइप से निकल रहे खतरों के खिलाड़ी दो पहिया वाहन सवार शॉर्टकट को लेकर तरह-तरह के बहाने बताते हैं. कोई कोई मजबूरी, कोई जुगाड़ तो कई ने पाइप से निकलना समय और पेट्रोल की बचत का तरीका बताया. मगर, जिम्मेदार अधिकारी की लापरवाही और लोगों की बेफिक्री कभी भी बड़ा हादसा करा सकती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.