आगरा: कोरोना संक्रमण का आंकड़ा जिले में बढ़ता जा रहा है. वहीं प्रशासन के बार-बार समझाने के बावजूद भी लोगों में कोरोना की बिल्कुल भी चिंता नहीं दिख रही है. जगह-जगह लोगों की भीड़ है. एक-दूसरे से सामाजिक दूरी भी नहीं रखी जा रही और न ही मास्क का प्रयोग किया जा रहा है. इसके बाद प्रशासन ने कड़ाई बरतनी शुरू कर दी है.
कोर्ट के निर्देश के बाद कार्रवाई शुरू
हाइकोर्ट ने भी कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या को देखते हुए सरकार और प्रशासन को कड़े निर्देश दिए हैं कि लोगों से सामाजिक दूरी और मास्क का पूर्ण रूप से प्रयोग कराया जाए. इसके बाद आगरा की पुलिस और प्रशासन भी हरकत में आ गया और रविवार शाम को सीओ सदर महेश कुमार और सदर प्रभारी जितेंद्र कुमार ने सदर क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान चलाया. इसमें कोरोना की गाइडलाइंस का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई. बिना मास्क और बिना हेलमेट लगाए घूम रहे चालकों के चालान काटे गए और चालान काटकर उनको मास्क पहनने की सीख भी दी गई.
सीओ सदर महेश कुमार का कहना है कि जो लोग पूर्ण निश्चिंत होकर बिना मास्क के बाहर घूम रहे हैं. वे सभी लोग मास्क लगाकर ही घर से निकलें और सामाजिक दूरी का पालन भी करें. साथ ही अपनी और अपने परिवार की रक्षा की जिम्मेदारी का निर्वहन करें.